Home News T20 Women world cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तानी बॉलरों...

T20 Women world cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तानी बॉलरों की उड़ायी थी धज्जियाँ, वीडियो देखकर चौंक जाओगे

0
T20 Women world cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तानी बॉलरों की उड़ायी थी धज्जियाँ, वीडियो देखकर चौंक जाओगे

India vs Pakistan T20 women world cup: भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल की। जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी।

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप (T2o Women cricket team) के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी महिलाओं ने 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर पहले सात विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – Women’s T20 WC 2023: पाकिस्तान ने आयरलैंड को बुरी तरह रौंदा, वीडियो देख लोग हुए मदहोश, जानिए क्या है पॉइंट टेबल में पाकिस्तान की पोजीशन

“तीसरे नंबर पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली। ऋचा घोष ने 20 गेंद में धुआंधार 31 रन बनाए। जेमिमा ने 19वें ओवर में फातिमा सना को तीन चौके लगाए।”

बेकार गई पाकिस्तानी कप्तान की पारी

पाकिस्तान की पारी बिस्माह और आयशा के इर्द गिर्द घूमती रही। कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की थी।

इन दोनों ने महज 47 गेंद में यह साझेदारी बनाई। बिस्माह ने 55 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में सात चौके जड़े। भारत के लिए राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके।

दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता जावेरिया खान (08 रन) को आउट कर दिलाई, जिन्होंने स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमकर हमरनप्रीत कौर के हाथों में समां गई।

आयशा ने महज 25 गेंद में 172 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 43 बनाये जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन-

शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-

जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

इसे भी पढ़ें – WPL Auction 2023 : नीता अम्बानी की ये बड़ी चाल जिता सकती है ट्रॉफी, टीम में शामिल किया बल्ले से आग उगलने वाला खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर जीता देगा WPL ट्रॉफी

Exit mobile version