Home News Airtel यूजर्स को मालामाल कर देगा ये धमाकेदार Plan! jio, VI छोड़...

Airtel यूजर्स को मालामाल कर देगा ये धमाकेदार Plan! jio, VI छोड़ Airtel के फैंस हुए यूजर्स बोले, “What a plan”

0
Airtel यूजर्स को मालामाल कर देगा ये धमाकेदार Plan! jio, VI छोड़ Airtel के फैंस हुए यूजर्स बोले, "What a plan"

Airtel  New plan: Airtel यूजर्स को मालामाल कर देगा ये धमाकेदार Plan! jio, VI छोड़ Airtel के फैंस हुए यूजर्स आपको बता दें कि Airtel ने चोरी-छिपे नए प्लान को जोड़ा है. यह प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है. एयरटेल पहले से ही 148 रुपये वाला प्लान लाता है, लेकिन 149 रुपये वाला प्लान इससे अलग है.

Bharti Airtel और Reliance Jio ऐसे दो टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान्स पेश करती हैं. एयरटेल अब यूजर्स के लिए 149 रुपये का नया प्लान लेकर आई है. टेलीकॉम ने चोरी-छिपे नए प्लान को जोड़ा है. यह प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें – WPL Auction 2023 : नीता अम्बानी की ये बड़ी चाल जिता सकती है ट्रॉफी, टीम में शामिल किया बल्ले से आग उगलने वाला खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर जीता देगा WPL ट्रॉफी

  • एयरटेल पहले से ही 148 रुपये वाला प्लान लाता है, लेकिन 149 रुपये वाला प्लान इससे अलग है.
  • वैसे तो दोनों डेटा ओनली पैक हैं.
  • हम 148 रुपये वाले प्लान की बात नहीं करेंगे, क्योंकि इसके फायदे पहले ही सबको पता है.
  • आइए बताते हैं 149 रुपये वाले प्लान में क्या मिलता है.

Airtel Rs 149 Data Pack

Airtel के 149 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 1GB डेटा मिलता है.

इस प्लान की कोई स्टैंडअलोन वैलिडिटी नहीं है. इस प्लान की वैलिडिटी उतनी ही होगी, जो यूजर्स के मौजूदा पैक की होगी. यानी आपके पास पहले से ही 30 दिन वाला प्लान है, तो इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन तक रहेगी.

1GB डेटा के साथ, यूजर्स को 30 दिनों के लिए Xstream Premium का एक्सेस भी मिलता है. बता दें, Xstream Premium एयरटेल का ही प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को एक ही ऐप में 15+ ओटीटी प्लेटफार्मों से सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है.

“इस प्लान को लाने का कंपनी का एक ही उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा Xstream Premium की तरफ बढ़ें. प्लान में सिर्फ 1GB डेटा ही मिल रहा है.”

यानी उनके लिए नहीं है जिन्हें डेटा के लिए पैक चाहिए. एयरटेल के 149 रुपये के प्लान की सदस्यता लेने पर, न केवल उपयोगकर्ताओं को 30 दिनों के लिए एक्सस्ट्रीम प्रीमियम की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें 1GB डेटा भी मिलेगा. अगर आप सिर्फ डेटा के लिए प्लान लेना चाहते हैं तो 148 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं, क्योंकि इसमें 15GB का डेटा मिलता है.

इसे भी पढ़ें – T20 Women world cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तानी बॉलरों की उड़ायी थी धज्जियाँ, वीडियो देखकर चौंक जाओगे

Exit mobile version