Home Sports Team India Arrival LIVE Updates: इस अंदाज में पीएम मोदी से हुई...

Team India Arrival LIVE Updates: इस अंदाज में पीएम मोदी से हुई सभी खिलाड़ियों की मुलाकात

0
Team India Arrival LIVE Updates

Team India Arrival LIVE Updates:- भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई है। भारतीय टीम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। अब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खिलाड़ी होटल लौटे हैं और कुछ देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।। 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह के भरसक प्रयास के चलते आज चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है। पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी। शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

टीम इंडिया 4 जुलाई संभावित शेड्यूल

06:00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन
06:45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन
09:00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान
10:00 – 12:00 बजे: पीएम कार्यालय में समारोह
12:00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान
12:30 बजे: आईटीसी मौर्या से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
14:00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
16:00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन
17:00 – 19:00 बजे: खुली बस परेड
19:00 – 19:30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह
19:30 बजे: होटल ताज, अपोलो बंदर के लिए प्रस्थान

Team India Arrival LIVE- पीएम को मिली ‘नमो जर्सी’

Team India Arrival LIVE- टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आज आगमन पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की।

Team India Arrival LIVE- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्वीट

Team India Arrival LIVE- भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की गुरुवार को मुलाकात पीएम मोदी से हो गई है। पीएम ने खिलाड़ियों से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा, “हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार बैठक हुई! विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर यादगार बातचीत हुई।”

Team India Arrival LIVE- वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री

Team India Arrival LIVE- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन का स्वागत करने के लिए फ्री एंट्री देने का ऐलान किया है। भारतीय टीम करीब 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी। शाम 4 बजे फैंस के लिए स्टेडियम के गेट खुलेंगे।

Team India Arrival LIVE- मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड

Team India Arrival LIVE- भारतीय टीम 4 बजे के करीब मुंबई में लैंड करेगी। 5 बजे से मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

Team India Arrival LIVE- दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

Team India Arrival LIVE- मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। 2 बजे फ्लाइट पकड़कर खिलाड़ी 4 बजे तक मुंबई पहुंचेंगे और 5 बजे वहां रोड शो होना है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Team India Arrival LIVE- पीएम आवास से निकले खिलाड़ी

Team India Arrival LIVE- भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की मुलाकात पीएम मोदी से हो गई है। वह पीएम आवास से होटल के लिए निकल चुके हैं। होटल पहुंचते ही खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और मुंबई की उड़ान भरेंगे।

Team India Arrival LIVE- रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी मिलेंगे सीएम एकनाथ शिंदे से

Team India Arrival LIVE- रोहित शर्मा समेत टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को कल यानी 5 जुलाई को सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Team India Arrival LIVE- पीएम से मुलाकात खत्म होने को है

Team India Arrival LIVE- भारतीय खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात खत्म होने को है। टीम इंडिया इसके बाद होटल वापस लौटेगी और वहां से जल्द से जल्द एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को 2 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना है ताकि वह समय से मुंबई पहुंच सके।

Team India Arrival LIVE- क्रिकेट की धरती स्वागत

मुंबई में आज भारतीय क्रिकेट टीम के आयोजन पर एमसीए सदस्य जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “यह एक अच्छा अहसास है। लंबे समय के बाद भारत ने विश्व कप जीता है और विश्व कप जीतने के बाद उनका स्वागत क्रिकेट की धरती मुंबई में होने जा रहा है। सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में क्रिकेट एक धर्म है…”

Team India Arrival LIVE- मुंबई में कड़ी सुरक्षा

Team India Arrival LIVE- मुंबई में टीम इंडिया के विजय परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ रही है। हमने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हमने एमसीसीए, एमसीए और बीसीसीआई से लोगों की जांच और तलाशी के लिए कुछ इंतजाम करने के लिए चर्चा की है… यातायात के लिए हमने डायवर्जन किए हैं, जिसके लिए पहले ही अधिसूचना दे दी गई है…”

Team India Arrival LIVE- टीम इंडिया की नई जर्सी पर दो स्टार

Team India Arrival LIVE- टीम इंडिया दो स्टार वाली नई जर्सी पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची है। संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई जर्सी की तस्वीर शेयर की है। ये दो स्टार दो वर्ल्ड कप -2007 और 2024- को दर्शाते हैं।

Team India Arrival LIVE- पीएम से मिलने के बाद ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम

  • Team India Arrival LIVE- टीम इंडिया का दोपहर का कार्यक्रम
  • 12:00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान
  • 12:30 बजे: आईटीसी मौर्या से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
  • 14:00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
  • 16:00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन
  • 17:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन
  • 17:00 – 19:00 बजे: खुली बस परेड
  • 19:00 – 19:30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह
  • 19:30 बजे: होटल ताज, अपोलो बंदर के लिए प्रस्थान

Team India Arrival LIVE- राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को लेकर क्या कहा?

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हर कोई खुश है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और बीसीसीआई अधिकारियों को देना चाहूंगा… वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां स्वागत समारोह होगा…”

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version