Home News आईपीएल 2023 के बीच में ही मिल गया टीम इंडिया को खूंखार...

आईपीएल 2023 के बीच में ही मिल गया टीम इंडिया को खूंखार खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से बिरोधी टीम में मचाता है खौफ

0
आईपीएल 2023 के बीच में ही मिल गया टीम इंडिया को खूंखार खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से बिरोधी टीम में मचाता है खौफ

Team India Cricketer: IPL 2023 में टीम इंडिया को एक खतरनाक क्रिकेटर मिल गया है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकता है. IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी काफी चर्चा में है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

IPL 2023 News: IPL 2023 में टीम इंडिया को एक खतरनाक क्रिकेटर मिल गया है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकता है. IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी काफी चर्चा में है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

इसे भी पढ़ें – GT vs RR, IPL 2023 : जीता हुआ मैच हारे हार्दिक पंड्या, संजू-हेटमायर की जोड़ी ने आखिरी 10 ओवरों में पलट दी मैच की बाजी

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. वेंकटेश अय्यर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में शतक जड़कर कोहराम मचा दिया.

IPL 2023 में टीम इंडिया को मिला ये खूंखार खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केवल 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली. वेंकटेश अय्यर की पारी में 9 गगनचुंबी छक्के और 6 करारे चौके भी शामिल थे. वेंकटेश अय्यर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया था.

वेंकटेश अय्यर के बल्ले से इससे पहले ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी पहले कभी देखने को नहीं मिली थी. मौजूदा आईपीएल सीजन में वेंकटेश अय्यर जिस जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर

वेंकटेश अय्यर ने IPL 2023 के 5 मैचों में 170.80 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. वेंकटेश अय्यर IPL 2023 के 5 मैचों में 15 छक्के और 19 चौके जड़ चुके हैं. IPL 2023 में फिलहाल ऑरेंज कैप पर वेंकटेश अय्यर का कब्जा है.

IPL 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेंकटेश अय्यर टॉप पर काबिज हैं. वेंकटेश अय्यर ने अभी तक 27 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 786 रन बनाए हैं. IPL में वेंकटेश अय्यर के नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. वेंकटेश अय्यर IPL में 3 विकेट भी ले चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 में इस टीम के कोच का कटेगा पत्ता! रिकी पोंटिंग के भविष्य को लेकर फैसला सुना सकती है फ्रेंचाइजी

2021 में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में किया था डेब्यू

वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए नवंबर 2021 में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू किया था. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेंकटेश अय्यर ने 9 मैचों में 5 विकेट झटके हैं, जबकि बल्ले से 133 रन भी बनाए हैं.

वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 24 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 85 मैचों में 2007 रन बना चुके हैं. वेंकटेश अय्यर इसके अलावा 42 विकेट भी झटक चुके हैं.

World Cup 2023 में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा

वेंकटेश अय्यर 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 32 लिस्ट ए मैच में 5.55 की इकोनॉमी से 19 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. ICC World Cup 2023 का आयोजन इस साल भारत में होगा.

ICC World Cup 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. वेंकटेश अय्यर World Cup 2023 में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Jio ने लांच किया पैसा वसूल New Plan! सिर्फ इतने रूपये में पाइये 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट और बहुत सारे बेनिफिट्स

Exit mobile version