Home News GT vs RR, IPL 2023 : जीता हुआ मैच हारे हार्दिक पंड्या,...

GT vs RR, IPL 2023 : जीता हुआ मैच हारे हार्दिक पंड्या, संजू-हेटमायर की जोड़ी ने आखिरी 10 ओवरों में पलट दी मैच की बाजी

0
GT vs RR, IPL 2023 : जीता हुआ मैच हारे हार्दिक पंड्या, संजू-हेटमायर की जोड़ी ने आखिरी 10 ओवरों में पलट दी मैच की बाजी

GT vs RR, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस वक्‍त पांच मैचों में चार जीत के साथ पहले स्‍थान पर है. गुजरात टाइटंस ने रविवार रात को पांच मैचों के बाद अपनी दूसरी हार का स्‍वाद चखा. उन्‍होंने तीन मुकाबले जीते हैं.

आईपीएल के बीते सीजन फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने रविवार रात हार्दिक पंड्या की टीम को करारा झटका दिया. एक वक्‍त पर यह मुकाबला पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में नजर आ रहा था.

इसे भी पढ़ें – संजू सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे गुजरात जायंट्स के खतरनाक गेंदबाज राशिद की हुई बत्ती गुल

आखिरी 10 ओवर में राजस्‍थान को जीत के लिए 125 रन की दरकार थी. संजू सैमसन की टीम ने तीन अहम विकेट गंवा भी दिए थे. इसके बाजवूद शिमरोन हेटमायर और और संजू की की आतिशी बल्‍लेबाजी के दम पर राजस्‍थान के वीर योद्धा यह मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे.

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या भी मैच के इस नतीजे से पूरी तरह से हैरान हैं. वो निश्चिंत होकर बैठे थे कि उनकी टीम की जीत इस मुकाबले में पक्‍की हो चुकी है. मैच के बाद हार्दिक ने अपना दर्द बयां किया.

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था. इस खेल की यही खासियत है. खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता. टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए.’’

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली. साथ ही बॉलिंग के दौरान अपने चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट भी निकाला. मैच के बाद हार्दिक ने माना की शायद कुछ रन और बनाने चाहिए थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कुछ रन कम बनाये.

इसे भी पढ़ें – BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन इस खूंखार खिलाड़ी का करियर खतरे में, “बीच मैदान में करने लगा था झगड़ा”

मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे. हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाये.’’

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 45 रन. डेविड मिलर ने 30 गेंदें पर 46 रनों का योगदान दिया. संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले.

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों पर नाबाद 56 रन ठोककर टीम की जीत पक्‍की की.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli Vs Delhi Capitals: जानिए क्यों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली को फ्लॉप होते देखना चाहते है RCB फैंस, वजह जानकर शॉक्ड हो जाओगे

Exit mobile version