Sunday, April 28, 2024
HomeNewsAisa Cup 2023 में पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया! जानिए कैसा...

Aisa Cup 2023 में पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया! जानिए कैसा है भारत-पाक मैच का रिकॉर्ड

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में कल यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग होगी. इस बार का एशिया कप बेहद खास अंदाज में होगा, क्योंकि इस बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम नहीं टिकती.

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में कल यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग होगी. इस बार का एशिया कप बेहद खास अंदाज में होगा, क्योंकि इस बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम नहीं टिकती. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले अगर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह शानदार हैं.

आखिरी 10 वनडे मैचों में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2019, एशिया कप 2018 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अतीत में टकराई है. 4 साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का वनडे फॉर्मेट में आमना-सामना 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने ही बाजी मारी थी.

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया!

भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार को एशिया कप 2023 में आमने-सामने होंगी तो यह वर्ल्ड कप के ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा. एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भाग ले रही टीमों की तैयारी के लिए अहम होगा. वहीं, आयोजकों और क्रिकेटप्रेमियों के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सब मुकाबलों से बढ़कर रहता आया है.

एशिया कप में दोनों टीमों के सितारे

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आज भी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में रऊफ की गेंद पर कोहली का शानदार शॉट याद होगा. वहीं, पाकिस्तानी प्रशंसक भी भूले नहीं होंगे जब शाहीन की तेज रफ्तार गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे रोहित LBW आउट हो गए थे. इस तरह के प्रदर्शन ही खिलाड़ियों को लीजैंड बनाते हैं और एशिया कप में दोनों टीमों के सितारों के पास अपने अपने देश में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने का एक और मौका होगा. वैसे मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे दोनों टीमों के प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फिरने की भी आशंका है.

मध्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति

भारतीय खेमा दुआ कर रहा होगा कि विराट, रोहित और शुभमन गिल की तिकड़ी रऊफ, शाहीन और नसीम शाह का डटकर सामना कर सके. मौसम को देखते हुए पावरप्ले में पाकिस्तानी तिकड़ी खतरनाक साबित हो सकती है. दोनों टीमों के मध्यक्रम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है. पहले दो मैचों से बाहर हुए केएल राहुल की गैर मौजूदगी ने भारत की परेशानियां बढ़ा दी है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है, लेकिन चौथे और पांचवें नंबर को लेकर अभी कुछ तय नहीं है. किशन ने कभी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है और मध्यक्रम में उसका औसत 22 . 75 ही है.

पाकिस्तान टीम में कोई फिटनेस समस्या नहीं

दूसरी ओर पाकिस्तान टीम में कोई फिटनेस समस्या नहीं है, लेकिन वनडे में खिलाड़ियों में पास अनुभव नहीं है. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से पाकिस्तान ने सिर्फ 29 वनडे खेले जबकि भारत ने 57 मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने 29 में से 12 मैच इसी साल खेले. उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज बाबर आजम (689 रन), फखर जमां (593 रन) और इमामुल हक (361 रन) ने लगातार रन बनाए हैं. उसामा मीर, सऊद शकील और आगा सलमान हालांकि लगातार अच्छा खेलने में नाकाम रहे हैं. सातवें नंबर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और आठवें नंबर पर उतरने वाले शादाब खान पर अक्सर रनगति बढ़ाने की जिम्मेदारी आती रही है. इफ्तिखार ने नेपाल के खिलाफ शतक भी जमाया जबकि पिछले सप्ताह शादाब ने अफगानिस्तान के खिलाफ 48 रन बनाए.

पाकिस्तान के शादाब ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए

मध्यक्रम को लेकर भारत और पाकिस्तान की स्थिति कमोबेश समान है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है. दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी गेंदबाजी की लेकिन देखना होगा कि 50 ओवरों के प्रारूप में वह कैसा खेलते हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी को तरजीह दी जा सकती है. पाकिस्तान के शाहीन, नसीम और रऊफ मिलकर इस साल 49 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में उछालभरी पालेकल की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की असल परीक्षा होगी. स्पिन में रविंद्र जडेजा का चयन तय है जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से भारत को सोच समझकर चुनना होगा. कुलदीप ने इस साल 11 वनडे में 22 विकेट लिये हैं जबकि अक्षर ने छह मैचों में तीन ही विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के शादाब ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं.

Read Also:  Ind vs Pak Live Score: आज होगा भारत-पाक का महायुध, आंकड़ों से जानिए कौन-किस पर भारी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments