Monday, May 6, 2024
HomeNewsवर्ल्ड 2024 के लिए टीम इंडिया की खत्म हुईं मैच फिनिशर की...

वर्ल्ड 2024 के लिए टीम इंडिया की खत्म हुईं मैच फिनिशर की चिंता, MS Dhoni की तरह करता है मैच फिनिश

T20WC 2024: T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसा ही एक सबसे बड़ा फिनिशर मिल चुका है जो भारत को इस बार धोनी के बाद T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाला है तो आखिर कौन है धोनी का यह धुरंधर जिसने अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान की भी अपने बल्ले से धज्जिया उड़ा दी, कौन है यह धोनी की आंखों का तारा जो आगे चलकर भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने वाला है, उसका नाम पता और बड़े-बड़े रिकॉर्ड सब कुछ तो हम आपको दिखाएंगे ही साथ ही आखिर कैसे वह दिलाएगा भारत को वर्ल्ड कप जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे . एक वक्त था जब एक अकेला महेंद्र सिंह धोनी विरोधी टीमो को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता था चाहे वह उनकी चालाक कप्तानी हो , विकेटकीपिंग हो या फिर दहशत गर्द बल्लेबाजी लगभग हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने का माद्दा रखने वाले माही ने टीम इंडिया को अकेले दम पर कई सारे मुकाबले जीताए हैं 2011 के विश्व कप में जब धोनी बल्लेबाजी करने आए उस वक्त टीम इंडिया मुस्किल में थी सचिन और सहवाग जैसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे लेकिन फिर माही ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए छक्का लगाकर भारत को विश्वकप दिलाया

 Read Also: इंग्लैंड के सामने खूंखार अंदाज में नजर आएंगे रोहित शर्मा, नेट्स में दिखा दमदार अंदाज

माही की कमी तो कोई नहीं पूरा कर पाएगा

वानखेड़े के मैदान पर लगाया गया उनका वह ऐतिहासिक सिक्स आज भी सबके जेहन में जिंदा है श्रीलंका के खिलाफ उनकी 183 रन की पारी को भी कोई नहीं भूल पाएगा यदि कुछ रन और होते तो माही दोहरा शतक भी जड़ देते जी हा दोस्तों माही की कमी तो कोई नहीं पूरा कर पाएगा लेकिन अब उनके ही जैसा एक खिलाड़ी आगामी T20 वर्ल्ड कप में धमाका करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है दरअसल इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले के कोहराम से गेंदबाजों के मन में दहशत पैदा करके रख दिया है इस खिलाड़ी के अंदर धोनी जैसी ही काबिलियत है उनके ही जैसे मुश्किल वक्त में आकर यह बल्लेबाज न सिर्फ टीम को संभालता है बल्कि आखिर तक मुकाबले को ले जाकर टीम को जीत भी दिलाता है गेंद को आसानी से बाउंड्री तक पहुंचाने का माद्दा रखने वाले यह बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए अब पूरी तरीके से तैयार है

पूरी दुनिया में अपना स्पेशल रुतबा कायम किया है

तो आपको बता दे वह कोई और नहीं बल्की सभी के चहेते रिंकू सिंह है जिन्होंने केवल 6 महीने के भीतर ही पूरी दुनिया में अपना स्पेशल रुतबा कायम किया है इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिनिशर का जो रोल उन्हें दिया गया उसे बखूबी निभाया भी .. रिंकू सिंह ने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और इसके बाद से लगातार टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड का हिस्सा बने हुए हैं रिंकू ने अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 89 के दमदार औसत और 177 के कातिलाना स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं रिंकू ने इस दौरान दो अर्ध शतक भी लगाए हैं .

टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की

हाल ही में 17 जनवरी को रिंकू ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी कौ अंजाम दिया जब उन्होंने केवल 39 गेदो पर ही दो चौके और छह खौफनाक छक्को की बदौलत 69 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की . .रिंकू की इस पारी की वैसे तो कई खास बातें थीं, लेकिन फिनिशर के बाद उन्होंने जिस तरह से एंकर भूमिका को बखूबी निभाया है वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है

 Read Also :  टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका! विराट कोहली नहीं खेलेंगे पहले दो टेस्ट मैच, वजह जानकर दुखी हुई भारतीय फैंस

रिंकू जब इस मैच में बैटिंग के लिए आए, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 22 रनों पर 4 विकेट हो चुका था कोहली और सैमसन जैसे बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो चुके थे टॉप- 4 बल्लेबाज 4.3 ओवर तक पवेलियन लौट चुके थे कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह पर इसके बाद काफी बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया रोहित के साथ मिलकर उन्होंने इस मुकाबले में 190 रनों की मैच विनिंग साझेदारी को अंजाम दिया रोहित ने शतक लगाया तो वहीं रिंकू ने भी 69 रनों की एक बेहतरीन पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया और अंत तक नाबाद रहे .

फिनिशर के अलावा एंकर की भूमिका

रिंकू को इस मैच में फिनिशर के अलावा एंकर की भूमिका भी निभाने को मिली उन्होंने करीब 16 ओवर तक बैटिंग की और सिचुएशन की डिमांड के हिसाब से अपनी पारी को एक्सिलरेट किया रिंकू ने जिस तरह की मैच्योरिटी अपनी बैटिंग में दिखाई, वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है रिंकू ने अभी तक हर तरह की पिच पर सिचुएशन के हिसाब से दमदार बैटिंग की है और इससे उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी काफी मजबूत हो चुकी है और अब उनसे उम्मीदें भी काफी अधिक बढ़ चुकी है .

महेंद्र सिंह धोनी के गुण साफ तौर पर

जिस तरीके से फिनिशर की भूमिका उन्होंने अदा की है उनमें महेंद्र सिंह धोनी के गुण साफ तौर पर दिख रहे हैं इसी कारण तो उनकी तुलना अब कैप्टन कूल माही से की जा रही है और हर कोई चाहता है कि वह धोनी की तरह ही 2024 T20 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस देकर टीम इंडिया को 17 साल बाद T20 में विश्व चैंपियन बनाएं.

 Read Also: IND vs ENG 1st Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments