RCB vs CSK, top moments of the match : CSK के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट की आंखों में छलक आये आंसू बता दें, बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में आंसू नजर आए. जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई.
विराट कोहली जीत के बाद रोते हुए भी दिखाई दिए
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए महामुकाबले में आरसीबी (RCB) ने शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में सीएसके (CSK) को 27 रन से हराया. इस तरह वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम भी बन गई है. मैच के दौरान कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले. विराट कोहली जीत के बाद रोते हुए भी दिखाई दिए. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई. आइए देखते हैं मैच के टॉप मोमेंट्स.
विराट कोहली की टीम आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी
एक समय ऐसा था जब विराट कोहली की टीम आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी. उन्हें अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने थे और उनकी किस्मत अन्य टीमों के हाथों में भी लिखी थी. हालांकि, उन्होंने यह कर दिखाया है. विराट कोहली जीत के बाद भावुक नजर आए. उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
विराट कोहली की वाइफ और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैच देखने के लिए आई थी.
विराट कोहली की वाइफ और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैच देखने के लिए आई थी. उन्हें विराट कोहली ने निराश नहीं होने दिया. विराट ने इस मैच में 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह मिचेल सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. विराट जब 49 पर आउट हुए तो वह निराश दिखाई दिए. विराट के आउट होने से अनुष्का शर्मा भी नाखुश दिखी. अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी इस मैच का हिस्सा थी.
महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी इस मैच का हिस्सा थी. मैच के दौरान शानदार मोमेंट कैप्चर हुआ जब फैंस यह सोच रहे थे कि मैच किसके पक्ष में जाएगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई. जिसमें साक्षी और बेटी जीवा भी टेंशन में दिखाई दे रही हैं. मानो ऐसा कि यह मैच किसके पक्ष में जाएगा.
बता दें कि आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान डुप्लेसी ने अर्धशतक जड़ा जबकि विराट कोहली 47 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार ने 41 रन का योगदान दिया. आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए सीएसके को 200 के स्कोर पर रोकना था. सीएसके की खराब शुरुआत रही और उन्होंने मैच गंवा दिया.
इसे भी पढ़ें –
- IMD Alert! इन 8 शहरों के लिए Red Alert जारी, इस राज्य में अगले 4 दिनों के लिए लू का अलर्ट, पढ़े डिटेल्स
- WhatsApp पर अब मिलेंगे भर-भर के नए फीचर्स, तुरंत चेक करें बहुत जरूरी खबर
- Post Office Superhit Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये, मिलेंगे 8 लाख रुपये, यहां जानें पूरी स्कीम