Friday, April 19, 2024
HomeIndiaTecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और...

Tecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा, इतनी कम कीमत में

Tecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा, इतनी कम कीमत में
Tecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा, इतनी कम कीमत में

Tecno Camon 19 Price in India: टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो नए फोन्स लॉन्च किए हैं, जो दमदार कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने अब तक का सबसे सस्ता 32MP सेल्फी कैमरे वाला फोन लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

IND vs ENG 1st ODI: सूर्यकुमार यादव करेंगे श्रेयस अय्यर को बाहर! विराट कोहली को भी हो सकते है बाहर। …

Tecno ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. Tecno Camon 19 सीरीज में ब्रांड ने दो फोन्स Camon 19 और Camon 19 Neo लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट कैमरा सेंट्रिक फीचर्स और मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. यानी इन स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम एक्सपैंशन का फीचर मिलेगा.

दोनों ही हैंडसेट MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करते हैं. इनमें 11GB तक रैम (वर्चुअल रैम के साथ) मिलता है. जहां स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी ने 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं Neo में आपको 48MP का मेन कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और खास फीचर्स.

Tecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा, इतनी कम कीमत में

Tecno Camon 19 सीरीज की कीमत

सबसे पहले स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करते हैं. Tecno Camon 19 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है. हैंडसेट को आप Eco Black, Geometric Green और Sea Salt White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

वहीं Tecno Camon 19 Neo के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इस हैंडसेट को आप Dreamland Green, Eco Black और Ice Mirror कलर में खरीद सकते हैं. Neo को आप ऑनलाइन जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट को ऑफलाइन खरीद पाएंगे. फोन 23 जुलाई से Amazon पर उपलब्ध होगा.

Worst Hair Oil: गलती से भी न लगाएं ये 4 तरह के हेयर ऑयल बालों में , वरना आपके बाल पड़ जाएंगे लेने के देने

फीचर्स जानकर हैरान जाओगे ?

Tecno Camon 19 और 19 Neo दोनों ही एंड्रॉयड 12 पर काम करते हैं. इनमें 6.8-inch का full-HD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 Nits कr ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करते हैं. Camon 19 में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

White Hair Treatment: केवल गुड़ के साथ खाएं ये चीज, सफेद बालों की समस्या से जल्द ही मिल जाएगा छुटकारा

वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.

Tecno Camon 19 Neo की बात करें तो इसमें भी लगभग यही सारे फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसमें भी आपको 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

UP Govt New Jobs 2022: यूपी में टीचर, नर्स, ग्रुप सी समेत कई पदों पर बंपर भर्ती, 7000 से अधिक वैकैंसी, यहाँ से फटा-फट चेक करें |

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments