Saturday, April 27, 2024
HomeLifestyleTeeth Care: दांतों को क्लीन करने के इन 3 घरेलू उपाय को...

Teeth Care: दांतों को क्लीन करने के इन 3 घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं, और देखे चमत्कारी फायदा

Teeth Care: दांतों को क्लीन करने के इन 3 घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं, और देखे चमत्कारी फायदा
Teeth Care: दांतों को क्लीन करने के इन 3 घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं, और देखे चमत्कारी फायदा

Teeth Care: दांतों में लगे काले कीड़ों से आपको आसानी से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आपको अपने दादों का विशेष ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे दांतों को ख्याल रखो.

Teeth Cavity home remedies: दांतों में काले कीड़े दातों को खोखला कर देती हैं, अक्सर लोग इस समस्या से छुटकरा पाना चाहते है, लेकिन उसके पास कोई खास उपचार नहीं होता, तो इन तीनो उपचारों को अपनाये और जल्द छुटकारा पाए. दांतों की समस्या एक ऐसी समस्या होती है, जो हमारे खाने के टेस्ट को खराब करती है, और हम पुरे मन से नहीं खा पाते, दांतो में सड़न के कारण हमेशा कला गढ़ा हो जाता है, जिसे हम काला कीड़ा कहते हैं. अकसर ये समस्या दांतों की सफाई न करने से होती है, इन कैविटी से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा पा लेना चाहिए, नहीं तो ये बाकि के दांत भी खराब कर सकते हैं, असल में ज्यादा चॉक्लेट या मीठी चीजें खाने से दांत में बैक्टीरिया पनपने लगते है,जिनसे टूथ कैविटी होती है, आइए जानते है इस समस्या को दूर करने के लिए घरेलु उपचार

मुलेठी के फायदे जानकर हो जाओगे हैरान

कैविटी को जल्दी खत्म करने के लिए आप मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप मुलेठी खरीद लें या मुलेठी के जड़ से घर पर ही पाउडर बना ले. फिर इससे ब्रश करें और कुल्ला कर लें, जल्द ही कैविटी से छुटकारा पा सकते हैं.

नीम के दातुन से मिलेगा फायदा, जरूर अपनाये

गांव के लोग अक्सर नीम के दातुन का इस्तेमाल करते है, और आपने देखा होगा उन्हें दातों से जुडी कोई भी समस्या जल्दी नहीं होती, इसलिए आप कैविटी को दूर करने और दातों की मजबूती बनाये रखने के लिए रोज सुबह नीम का दातुन जरूर करें

Read Also: Heart Attack Risk: इस तरह के लोगों को होता है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, क्या आप जानते है। ….

हर्बल पाउडर (hurbal powder)

हर्बल पाउडर को घर पर आसान तरीकों से तैयार किया जा सकता है, उसके लिए आपको 2 चम्मच आवला, एक चम्मच नीम, आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और आधा चम्मच ही लौंग का पाउडर मिलाएं और मिक्स कर लें, अब इससे रोजाना अपने दातों को अच्छे से साफ करें, जल्द ही आपके डेंटन से कैविटी की समस्या और लाल खून बहने की भी समस्या खत्म हो जाएगी

नारियल तेल से मिलेगी मदद

आपने देखा होगा अक्सर लोग मुँह की दुर्गंद मिटाने के लिए नारियल तेल का उपयोग करते है, देखा जाये तो नारियल तेल से कुल्ला करने से प्लाक, बैक्टीरिया और सड़न दूर हो जाती है, और कैविटी को दूर करने के लिए सबसे दमदार नुश्खे में से एक है.

Read Also : Hair Care Tips: बालो को चमत्कारी बनाता है खीरा , इस तरह से करें इसका इस्तेमाल

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments