Home News “बाल-बाल बची बल्लेबाज की जान” बैट से लगने के बाद बॉल ने...

“बाल-बाल बची बल्लेबाज की जान” बैट से लगने के बाद बॉल ने उड़ाया बल्लेबाज का हेलमेट, देखें वीडियो

0
क्या एशिया कप में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! श्रेयस अय्यर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Caribbean Premier League 2023: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। 26 अगस्त को खेले गए इस लीग के 9वें मुकाबला बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स बाल-बाल बच गए। ड्वेन ब्रावो की एक फुलटॉस सीधा उनके हेलमेट पर लगी, हेलमेट हवा में उड़ गया। हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई और वह आउट होने से भी बच गए। इस नजारे ने सभी को हैरान कर दिया।

स्कूप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे चार्ल्स

दरअसल, जॉनसन चार्ल्स सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उनकी टीम का मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ था। वह बैटिंग कर रहे थे तभी विपक्षी टीम के स्टार गेंदबाज ड्वेन ब्रावो पारी का 12वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद ब्रावो ने लो फुलटॉस डाली, जिस पर चार्ल्स ने फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह फेल रहे।

बाल-बाल बचे जॉनसन चार्ल्स

ब्रावो की गेंद बल्ले पर लगी और सीधा जॉनसन चार्ल्स के हेलमेट को उड़ा ले गई। शॉट खेलते वक्त बैटर अपना संतुलन खो बैठे थे। जब उनका हेलमेट स्टंप्स पर गिरने लगा तो उन्होंने अपने पैर की मदद से उसे स्टंप में लगने से बचा लिया। इस हादसे में जॉनसन चार्ल्स चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें सेंट लूसिया किंग्स ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज की। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 57 जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 37 और सिकंदर रजा ने 23 गेंद पर 32 रनों का योगदान दिया था। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर ही सिमट गई।

 Read Also: Afghanistan Asia Cup squad : भारत को टक्कर देने वाली अफगानिस्तान टीम ने एशिया कप के लिए किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

Exit mobile version