Home News क्या एशिया कप में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! श्रेयस अय्यर ने...

क्या एशिया कप में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! श्रेयस अय्यर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

0
क्या एशिया कप में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! श्रेयस अय्यर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर चोट से पूरी तरह ठीक हो गए हैं। उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। टीम में वापस लौटकर वह बेहद खुश हैं और मैदान पर जलवा दिखाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। एशिया कप 3 दिन बाद यानी 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले अय्यर ने अपनी चोट के दिनों को याद किया और इंज्री को लेकर बड़ा खुलासा किया।

स्लिप डिस्क से परेशान थे श्रेयस अय्यर

अलूर में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ है, जिसमें अय्यर भी पसीना बहा रहे हैं। यहां उन्होंने अपनी चोट और रिकवरी के दिनों को याद करते हुए बताया कि ‘एक स्लिप डिस्क थी जो कि उनकी एक नस को दबा रही थी। यह दर्द ऐसा था जो उनके पीठ से लेकर उनके शरीर के पांव के अंगूठे तक उन्होंने परेशान कर रहा था।’

मैं उस वक्त असहनीय दर्द महसूस कर रहा था

श्रेयस अय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत भयानक था और मैं उस समय असहनीय दर्द महसूस कर रहा था और मैं अपने आप को ठीक से व्यक्त नहीं कर पा रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। उस दर्द के बारे में हर किसी से कहना मुश्किल था। मैं यहां आकर वास्तव में खुश हूं। क्योंकि मैं जहां अभी हूं, वहां की कल्पना भी नहीं की थी।

चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं अय्यर

दरअसल, श्रेयस अय्यर लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे। पीठ की चोट के चलते उन्हें क्रिकेट मैदान से दूर होना पड़ा। वह आईपीएल 2023 भी नहीं खेल पाए थे। उन्हें चोट के चलते काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। श्रेयस एशिया कप और विश्व कप 2023 में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह भारतीय टीम के चौथे नंबर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर

  • वनडे- 42, 1631 रन, 2 शतक और 14 अर्धशतक
  • टी20- 49, 1043 रन, 7 अर्धशतक
  • आईपीएल- 101, 2776 रन, 19 अर्धशतक

 Read Also: “बाल-बाल बची बल्लेबाज की जान” बैट से लगने के बाद बॉल ने उड़ाया बल्लेबाज का हेलमेट, देखें वीडियो

Exit mobile version