Home News iPhone 15 Pro के फीचर्स का हुआ सबसे बड़े खुलासा, जानकर होश...

iPhone 15 Pro के फीचर्स का हुआ सबसे बड़े खुलासा, जानकर होश उड़ जायेंगे

0
The biggest disclosure of the features of iPhone 15 Pro, you will be shocked to know

दिग्गज टेक कंपनी Apple अपनी नई स्मार्टफोन iPhone 15 Pro सीरिज पर काम कर रही है। इसमें बहुत से नए और एडवांस्ड फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए आईफोन 15 प्रो के फीचर्स की डिटेल्स लीक हो गई हैं। जानिए नए आईफोन में क्या बदलाव होने वाले हैं।

नई iPhone 15 सीरिज में मिलेंगे ये फीचर्स

ऐप्पल की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट MacRumors ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार एक्शन बटन के जरिए नौ अलग-अलग टास्क एक साथ किए जा सकेंगे। इन टाक्स में कैमरा ऑन करने से लेकर ट्रांसलेशन करना तथा वॉइस कम करने जैसे काम भी शामिल हैं। यानि यूजर एक ही बटन का उपयोग करते हुए अलग-अलग ऐप्स तक तेजी से पहुंच सकेगा और उनके बीच कम्यूनिकेट कर पाएगा।

इनकी डिटेल्स इस प्रकार है (iPhone 15 Pro Features)

  • एक्शन बटन के जरिए अलग-अलग टाक्स एक साथ पूरे किए जा सकेंगे।
  • इस बटन को अलग-अलग ऐप्स काम लेने के लिए शॉर्ट कट बनाकर यूज किया जा सकेगा।
  • फोन को साइलेंट मोड में प्रयोग करने के लिए भी एक्शन बटन का प्रयोग होगा।
  • कैमरा ओपन करने और फोटो-वीडियो शूट करने के लिए यूजर्स एक्शन बटन का उपयोग कर सकेंगे।
  • इसी बटन से फ्लैश लाइट भी ऑन करने का शॉर्टकट जोड़ा गया है।
  • कैमरा को ऑटोफोकस करने के लिए भी एक्शन बटन का प्रयोग कर सकेंगे।
  • फोन के एक्शन बटन के जरिए कंटेंट को ट्रांसलेट किया जा सकेगा।
  • एक्शन बटन से मैग्नीफायर ऐप को ओपन कर सकेंगे, इससे फोन का कैमरा मैग्नीफायर ग्लास की तरह काम करने लगेगा।
  • वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए भी एक्शन बटन का प्रयोग किया जा सकेगा।
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार नए iPhone 15 Pro में और भी कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। इनके अलावा नए फोन
  • में अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 भी दिया जा सकता है जो अपने आप में बहुत सी नई सुविधाओं के साथ आएगा।

Read Also:  World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, यहाँ देखें टीम लिस्ट

Exit mobile version