Home News World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15...

World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, यहाँ देखें टीम लिस्ट

0
World cup 2024: These 15 teams qualified for T20 World Cup 2024, see team list here

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से 2024 में आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन का दौर जारी है। विश्वकप में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली है जिसमें से 15 टीमें सिलेक्ट हो गई है। वहीं बची हुई टीमों का चयन क्वालिफायर्स राउंड खेलकर किया जा रहा है। जिसमें से गुरुवार तक तीन टीमें सिलेक्ट हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगाज जून में होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों समेत, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद दो टीमों ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया, वहीं मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी सीधा टिकट मिला। इसके अलावा क्वालीफायर्स राउंड खेलकर 3 और टीमों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने किया क्वालिफाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूरोप रीजन क्वालीफायर से गुरुवार, 27 जुलाई को दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया। स्कॉटलैंड ने अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए डेनमार्क को 33 रनों से हराया, वहीं जर्मनी के खिलाफ खेला जाने वाला मैच रद्द होने के कारण आयरलैंड को भी क्वालिफिकेशन की टिकट हासिल हो गया। बाकि टीमों का चयन अलग जगहों पर खेले जाने वाले क्वालिफायर्स के माध्यम से किया जाएगा।

T20 World Cup 2024: अब तक इन टीमों का हुआ चयन

विश्वकप के लिए

  • वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड,
  • पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत,
  • इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान
  • पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका
  • साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स

ने क्वालिफाई कर लिया है।

 Read Also: IND vs WI 1st ODI : मैच के बाद कुलदीप यादव ने कही दिल छू लेने वाली बात, जानकर आप भी हो जाओगे दोनों गेंदबाजों के मुरीद

Exit mobile version