Home Tec/Auto iPhone 14 को स खास फीचर पर गुमान था, अब वो...

iPhone 14 को स खास फीचर पर गुमान था, अब वो फीचर्स Samsung के स्मार्टफोन्स पर भी आ गया है! Check here full details

0
iPhone 14 को स खास फीचर पर गुमान था, अब वो फीचर्स Samsung के स्मार्टफोन्स पर भी आ गया है! Check here full details iPhone 14 को स खास फीचर पर गुमान था, अब वो फीचर्स Samsung के स्मार्टफोन्स पर भी आ गया है! Check here full details

iPhone 14 Series को सितंबर, 2022 में लॉन्च किया गया है और इस बार Apple ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज में कई अनोखे फीचर्स दिए, ऐसे जो किसी दूसरी कंपनी के फोन्स में नहीं हैं. इन्हीं फीचर्स में से एक, अब सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स में आ सकता है..जोकि iPhone 14 को टक्कर देगा

Read Also: Flipkart-Amazon छोड़ो इस प्लेटफॉर्म से खरीदो iPhone 14; मिनटों में पहुंचेगा घर बम्फर डिस्काउंट के साथ

Apple vs Samsung: ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है. हाल ही में ऐप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लेटेस्ट सीरीज, iPhone 14 Series लॉन्च की है जिसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो और किसी फोन में नहीं हैं. इन फीचर्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी (iPhone 14 Series Satellite Connectivity Feature) भी शामिल है. बता दें कि अब इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी के फीचर को ऐप्पल के साथ-साथ सैमसंग (Samsung) के समार्टफोन्स में भी देखा जा सकता है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं..

Read Also: Asia Cup 2022: अब कभी बल्ला मारने से पहले पकिस्तानिओ के हाथ कापेंगे , ICC ने दी चौंकाने वाली सजा, जानकर मुँह पे हाथ रख लोगे

Apple को iPhone 14 के इस फीचर पर था गुमान

7 सितंबर, 2022 को ऐप्पल ने जब iPhone 14 Series को लॉन्च किया, तो उन्होंने बताया कि इस सीरीज के चारों मॉडल, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity) फीचर के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं. बता दें कि ये खास फीचर फोन के यूजर्स को तब भी फोन कॉल्स करने की सुविधा देगा जब सिग्नल नहीं आ रहे होंगे. फिलहाल, इस फीचर को US और Canada के आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है और भारत और अन्य देशों में इसे अभी के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है.

Samsung के इन फोन्स पर मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर (Twitter) पर टिप्स्टर Ricciolo ने बताया है कि iPhone 14 Series की तरह सैमसंग (Samsung) की कुछ खास स्मार्टफोन सीरीज में भी इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को जारी किया जा सकता है. लीक के मुताबिक, पहले फेज में, इस फीचर को Samsung Galaxy S Series और Samsung Galaxy Fold Series के स्मार्टफोन्स में इन्ट्रोड्यूस किया जा सकता है. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि किन देशों में इस फीचर को रोलआउट किया जाएगा.

Read Also: T20 World Cup: संजू सैमसन की हो सकती है टीम में वापसी, BCCI अधिकारी ले सकते है ये बड़ा एक्शन

Exit mobile version