Amazon पर चल रही मानसून मोबाइल मेनिया सेल 2024 में स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स की बारिश हो रही है। सेल 25 जून तक चलेगी। अमेजन की इस सेल में Realme Narzo 70 Pro 5G पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसे भारत में मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था और अब यह 5000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर एक्सचेंज बोनस के साथ ढेर सारे बैक ऑफर भी मिल रहे हैं। अर्ली बर्ड सेल में हर मिनट इसके 300+ यूनिक बिके थे। आईये जानते हैं इस फोन की सभी डिटेल्स।
Realme Narzo 70 Pro 5G पर ₹5000 का कूपन डिस्काउंट
अमेजन पर फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 4,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद, 128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 15,999 रुपये रह जाएगी। इसी तरह, फोन का 8GB+256GB वेरिएंट अमेजन पर 21,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल पर 5,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद, 256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये रह जाएगी।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो आप DBS बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई और डेबिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। आप फोन ईएमआई पर भी ले सकते हैं। बता दें कि, 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 18,500 रुपये तक का और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 20,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कराना चाहते हैं, तो इसका लाभ ले सकते हैं।
रियलमी नारजो 70 प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए, इसमें माली-G68 जीपीयू के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। फोन में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। दमदार साउंड के लिए, फोन डुअल स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में एयर जेश्चर और रेन वॉटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी हैं। सेफ्टी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
इसे भी पढ़ें –
- Credit Card New Rule: 1 जुलाई से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड का ये नियम, RBI ने जारी किया आदेश
- 10090 mAh बैटरी, 12.4 इंच डिस्प्ले वाला Samsung टैबलेट पर ₹16000 का धुंआधार डिस्काउंट
- AFG vs AUS Highlight : अफगानी गेंदबाजों के आगे थर-थर कांपे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, नहीं भेद पाये 150 के अंदर का टारगेट