The tension of 14 OTT platforms ends : 14 OTT प्लेटफॉर्म की टेंशन खत्म, 398 प्लान रूपये वाला प्लान बना, Airtel और VI के लिए काल आपको बता दें, रिलायंस जियो ने 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये वाले 3 प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. ये सभी प्लान 15 दिसंबर 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये प्लान काफी खास होने वाला है जैसा कि आप जानते है इस प्लान पर आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। जो आपको 14 OTT प्लेटफॉर्म की सुबिधा फ्री देने वाले हैं।
रिलायंस जियो ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. ये प्लान 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये में आते हैं. इन प्लान्स में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर्स 14 ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं. बता दें, पहली बार कंपनी ने जियो टीवी प्रीमियम को पेश किया है, इससे पहले जियो टीवी फ्री था, जिसको प्रीपेड और पोस्टपेड फोन प्लान वाले यूजर्स के लिए बंडल किया था. ये सभी प्लान 15 दिसंबर 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.
JioTV प्रीमियम में 14 ऐप्स शामिल हैं:
- JioCinema प्रीमियम
- Disney+ Hotstar
- ZEE5
- SonyLIV
- Prime Video (मोबाइल)
- Lionsgate Play
- Discovery+
- Docubay
- Hoichoi
- SunNxt
- Planet Marathi
- Chaupal
- EpicOn
- Kanchha Lannka
JioTV प्रीमियम का उपयोग करने के लिए, आपको अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करना होगा जिस पर आपने योग्य योजना के साथ रिचार्ज किया है. एक बार आप साइन इन कर लेते हैं, तो आपको एक JioTV प्रीमियम टैब दिखाई देगा. इस टैब पर, आप 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट तक पहुंच सकते हैं. बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो (मोबाइल) अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.
JioTV Premium Bundled Prepaid Plans
398 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए आपको रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन देता है. इसके अलावा, आपको JioTV प्रीमियम (12 ओटीटी) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, लेकिन यह केवल 28 दिनों के लिए है.
1198 रुपये का प्लान आपको 84 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन देता है. इसके अलावा, आपको JioTV प्रीमियम (14 ओटीटी) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
4498 रुपये का प्लान आपको 365 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन, JioTV प्रीमियम (14 ओटीटी), प्राथमिकता वाली ग्राहक सेवा, और JioCinema प्रीमियम कूपन देता है.
Read Also: 88 साल बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी टक्कर, जानिए क्या है लाइव अपडेट