भारतीय टीम ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। जीत के बाद फैंस में खुशी की लहर छा गई। यह खुशी सिर्फ भारत के फाइनल में पहुंचने की नहीं थी यह खुशी थी ऑस्ट्रेलिया को हराने की। जी हाँ उस ऑस्ट्रेलिया को जिसने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को उसी देश में उसी के लोगों के सामने हराया था। यह जीत फैंस के जख्मों पर मरहम का कर गई।
सोशल मीडिया पर भावुक बॉलीवुड म्यूजिक के साथ रील्स शेयर की जाने लगी, लोग देशभक्ति के गानों के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करने लगे। आधी रात को बीसीसीआई ने भी एक वीडियो शेयर की। ऐसा वीडियो जिसे देखकर हर भारतीय क्रिकेट फैंस की आंखें भर आयी। 19 नवंबर को जब टीम इंडिया हारी तो फैंस ने अपने हीरोज को रोते देखा। केएल राहुल को जमीन पर सिर पकड़े बैठे देखा तो रोहित को कैमरे से आंख चुराकर रोते देखा वहीं कोहली को टोपी से चेहरा ढकते देखा लेकिन चार मार्च ने इन चेहरों की चमक लौटा दी। जब फैंस के लिए उस हार को भुलाना मुश्किल था तो इस बात का अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि मैदान पर मौजूद उन खिलाड़ियों का दिल भी कितनी बुरी तरह टूटा था।
इसी कारण बीसीसीआई ने टीम के ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो शेयर किया। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भावनाओं का एक बंडल और खुशनुमा लोग।’ विराट कोहली हार्दिक रोहित के साथ मस्ती करते नजर आए। इसके बाद हार्दिक मैदान पर आए विराट कोहली ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कुलदीप यादव सिर पर हेलमेट लगाकर तैयार होते दिखे। उसी समय राहुल ने छक्का लगा दिया। कुलदीप पैड हेलमेट पहने और हाथ में बल्ला लेकर कूदने लगे। कोहली येस-येस चीखने लगे और रोहित के गले लग गए।
हार्दिक औऱ वरुण भी उनके साथ थे और सभी एक सुर में येस-येस चिल्ला रहे थे। सभी प्लेयर मैदान पर पहुंचे जहां उन्होंने केएल राहुल को गले लगा लिया। मैदान पर भी जमकर इसका जश्न मनाया गया। टीम होटल पहुंचने पर यह खुशी राहत का रूप ले चुकी थी। ढोल की आवाज और तालियों के बीच टीम का स्वागत हुआ।
अर्शदीप सिंह वहां एक छोटा ढोल बजाते भी दिखाई दिए। हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे शानदार चेज है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही नाम था। उन्होंने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 261 का स्कोर चेज किया था।
और पढ़ें –
- IND vs AUS Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी के ‘फाइनल महाकुम्भ’ में पहुंचा भारत, शमी-वरुण के बाद दिखा विराट,हार्दिक और केएल का जलवा
- IND vs AUS Semifinal live: शुभमन गिल के कैच पर, अंपायर ने क्यों दी ये चेतावनी, देखें Video
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच आज, 4 स्पिनर को मौका? जानिए क्या है कप्तान रोहित शर्मा का मास्टरप्लान