Home Sports IND vs AUS Semifinal live: शुभमन गिल के कैच पर, अंपायर ने...

IND vs AUS Semifinal live: शुभमन गिल के कैच पर, अंपायर ने क्यों दी ये चेतावनी, देखें Video

0
Shubman Gill Travis Head Catch Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के स्टार शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार कैच लिया. उन्होंने मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच लिया. हेड के आउट होते ही टीम इंडिया मैदान पर जोरदार जश्न मनाने लगी और फैंस स्टेडियम झूमने लगे. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक टीम इंडिया के समर्थक इस विकेट की खुशी मनाने लगे.

इसी बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. हेड का कैच लेने के बाद शुभमन गिल को अंपायर ने चेतावनी दे दी. लोगों को शुरू में ये मामला समझ में तो नहीं आया लेकिन जब टीवी रीप्ले दिखाया गया तो सबकुछ साफ हो गया. गिल ने वरुण की गेंद पर कैच लेने के बाद तुरंत ही बॉल को हाथ से नीचे फेंक दिया और जश्न मनाने लगे.

गिल को मिली चेतावनी

शुभमन गिल की इस हरकत को अंपायर ने देख लिया. हेड के पवेलियन लौटने के बाद मैदानी अंपायर ने गिल को अपने पास बुलाया और चेतावनी दे दी. उनसे कहा गया कि वह गेंद को पकड़ने के बाद कुछ पलों तक अपने हाथ में जरूर रखे. गिल ने अंपायर की बात को मान लिया और मामला वहीं समाप्त हो गया.

हेड नहीं खेल पाए बड़ी पड़ी पारी

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वरुण की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 33 गेंद पर 39 रन बनाए. इस दौरान हेड के बल्ले से पांच चौके और 2 छक्के निकले. चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में आए कूपर कोनोली कुछ खास नहीं कर पाए. डेब्यू मैच में वह नौ गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोल सके. मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया.

और पढ़ें –

Exit mobile version