Home Tec/Auto भारत में Android Smartphone की डिमांड नहीं, Apple की डिमांड बड़ी, जानिए...

भारत में Android Smartphone की डिमांड नहीं, Apple की डिमांड बड़ी, जानिए क्या है रिकॉर्ड ग्रोथ

0
Android Smartphone

Android Smartphone की डिमांड भारत में तेजी से घटी है। वहीं, Apple ने साल-दर-साल रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज किया है। भारतीय यूजर्स का मोह एंड्रॉइड स्मार्टफोन से भंग हुआ है, जिसकी वजह से ओवरऑल स्मार्टफोन की बिक्री में करीब 10 प्रतिशत तक की कमी आई है। जनवरी में Samsung Galaxy S25 सीरीज समेत कई मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने के बावजूद यूजर्स के बीच स्मार्टफोन की डिमांड काफी कम रही है। यूजर्स का रूझान iPhone की तरफ बढ़ा है, जिसकी वजह से एप्पल ने इस दौरान रिकॉर्ड ग्रोथ लगातार दर्ज कर रहा है।

भारत बड़ी Apple की ग्रोथ

रिचर्स फर्म IDC की जनवरी 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल के पहले महीने 11.1 मिलियन यूनिट स्मार्टफोन शिप किए गए हैं, जो पिछले साल जनवरी 2024 के मुकाबले 9.7 प्रतिशत कम है। 2024 की आखिरी तिमाही से ही भारत में स्मार्टफोन की डिमांड में कमी देखी जा रही है। हालांकि, पिछले साल ओवरऑल डिमांड की बात करें तो भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में महज 4 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया है।

Apple ने जनवरी में दर्ज किया रिकॉर्ड

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने जनवरी में रिकॉर्ड 11.7 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। लोगों ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन को खरीदना प्रेफर किया है। हालांकि, एप्पल का मार्केट शेयर एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के मुकाबले काफी कम है फिर भी एप्पल के लिए भारत अब चीन के बाद मोस्ट प्रिफर्ड बाजार बनता जा रहा है। अमेरिकी कंपनी ने साल की आखिरी तिमाही में भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड में भी अपनी जगह बनाई है।

जानिए क्या है मोदी का मेक इन इंडिया का प्लान

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के बाद से स्मार्टफोन कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रही है। एप्पल की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल भारत में ही बनाए जाएंगे और बाहर एक्सपोर्ट किए जाएंगे।

Android स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें तो Oppo को छोड़कर सभी कंपनियों ने निगेटिव ग्रोथ दर्ज किया है। ओप्पो का जनवरी 2025 में ग्रोथ 5.3 प्रतिशत रहा है।

Apple ने हाल ही में भारतीय बाजार में iPhone 16e को लॉन्च किया है, जिसे iPhone SE 4 की जगह पर कंपनी ने उतारा है। यह एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन है, जिसे कंपनी ने 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है।

इस आईफोन की खरीद पर कंपनी की तरफ से लुभावने बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी ज्यादा रहने का अनुमान है।

और पढ़ें –

Exit mobile version