WhatsApp Pin Message Feature, latest update : यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स ऐप में लाते रहता है. इस बीच कंपनी एक नए पिन मैसेज फीचर पर काम कर रही है जो फिलहाल कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. पिन मैसेज फीचर के तहत आप चैट और ग्रुप्स के अंदर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन कर पाएंगे.
कंपनी सिर्फ एक मैसेज को नहीं बल्कि मल्टीप्ल मैसेज को पिन करने की सुविधा देने वाली है जिससे आपके इम्पोर्टेन्ट अपडेट और नोट्स मिस नहीं होने वाले और आप आसानी से ग्रुप या चैट में इन्हें देख सकते हैं.
इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट(development of whatsapp) पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं. वॉट्सऐप एंड्रॉइड, iOS, विंडो और वेब, सभी के लिए बीटा प्रोग्राम ऑफर करता है.
इस फीचर पर भी चल रहा काम
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है. जल्द आपको स्टेटस टैब के अंदर किसी का स्टेटस देखने पर रिप्लाई बार देखने को मिलेगी. फिलहाल ऐप में होता ये है जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उस पर रिप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिख रहे रिप्लाई एरो पर क्लिक करना होता है.
लेकिन जल्द आपको रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप(option default form) से मिलेगा. यानी आपको कहीं क्लिक करने की जरूरत नहीं है. आप सीधे रिप्लाई बार में मैसेज टाइप कर व्यक्ति को रिप्लाई कर सकते हैं. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.