Home News टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कटा इन तीन धुरन्धरों का पत्ता, जानकर...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कटा इन तीन धुरन्धरों का पत्ता, जानकर फैंस के उड़े होश

0
These three stalwarts have been cut from T20 World Cup 2024, fans were shocked to know

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं मिलेगा इन तीन खूंखार खिलाड़ियों को मौका आपको बता दें, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने 3-1 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया है। अंतिम टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

बता दें कि इसके बाद आईपीएल का आयोजन होगा। उसके खत्म होते ही यह टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुट जाएगी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी विश्व कप नहीं खेलेंगे।

रजत पाटीदार(Rajat Patidar)

टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इनमें से एक रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी शामिल थे। हालांकि वह अपने चयन को सही ठहरा पाने में विफल रहे। अब तक खेले गए तीन मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10.60 की खराब औसत के साथ केवल 63 रन बनाए। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वह स्क्वॉड का हिस्सा किसी भी कीमत पर नहीं रहने वाले हैं।

मुकेश कुमार( Mukesh Kumar )

भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बड़ा दांव खेल रही थी। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर को तीनों फॉर्मैट का गेंदबाज बनाने की कवायद चल रही थी। हालांकि मुकेश मौका मिलने के बावजूद अब तक अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं। दाएं हाथ के इस मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने अब तक 3 टेस्ट, 6 एकदिवसी और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 7, 5 और 12 विकेट हासिल किए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनका चयन होना नामुमकिन है।

रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 800 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट में भारत के रेगुलर बॉलर रहे हैं। हालांकि क्रिकेट के छोटे फॉर्मैट से वह नदारद रहे हैं। दरअसल टीम मैनेजमेंट वनडे व टी20 मैचों में उनके अधिक तवज्जों नहीं देती। 37 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यह खिलाड़ी सेलेक्टर्स की स्कीम में नहीं होंगे।

 Read Also: Hair Care new tips : क्या आपके भी बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं बाल? तो आज ही अपनायें ये घरेलू उपाय, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

Exit mobile version