Home Health Hair Care Best tips : बालों की समस्या का मिल गया रामबाण...

Hair Care Best tips : बालों की समस्या का मिल गया रामबाण इलाज, अपनायें ये घरेलू उपाय, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

0
Hair Care Mistakes: Do you know which of your 3 habits can make your hair white before time?

Hair Care new tips : क्या आपके भी बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं बाल? तो आज ही अपनायें ये घरेलू उपाय, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क आपको बता दें ये नुक्सा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। आज के दौर में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है। इसे कंट्रोल करने के लिए आपको कंघी करने के सही तरीके के बारे में जानना चाहिए। आइये जानते हैं कैसे इस समस्या का समाधान कर सकते हैं?

ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि बालों की कंघी करते ही, उनके बालों का गुच्छा हाथ में आ जाता है। बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या बन गई है। इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं। इससे निपटने के लिए आपको बालों को कंघी करने के तरीके को बदलना होगा। यहां जानिए बालों को कंघी करने का सही तरीका क्या है।

 Read Also: अमेजन की धुआंधार सेल! Oppo के इस Phone की कीमत हुई आधे से कम, जानिए नयी कीमत और सेल की लास्ट डेट

कंघी करने का सही तरीका-

सही कंघी को चुनें- बालों को झड़ने से रोकने के लिए सही कंघी का चुनना बहुत जरूरी है। बालों के लिए चिकनी और गोल सिरों वाली चौड़े दांतों की कंघी को चुनें। इससे बालों की जड़ों पर तनाव कम होता है। ऐसे में इन्हें टूटने से बचाया जा सकता है।

हल्के हाथ से सुलझाएं- बालों के झड़ने की एक वजह

हल्के हाथ से सुलझाएं- बालों के झड़ने की एक वजह ये भी है कि आप बालों को बहुत तेजी से कंघी करते हैं। बल्कि इसकी जगह हमेशा कंघी करने से पहले बालों को सुलझाने की आदत डालें। उंगलियों की मदद से आप बालों में हुई गांठों और उलझन को हटाएं। जब आप ऐसा करने के बाद बालों की कंघी करते हैं तो बाल कम झड़ते हैं।

लंबाई से शुरू करें- कंघी करते वक्त ध्यान दें कि हमेशा लंबाई से कंघी करें और फिर धीरे-धीरे जड़ों की ओर बढ़ें। ऐसा करने पर बालों के टूटने का खतरा कम होता है।

गीले बालों को करें अवॉइड- गीले बाल बहुत ज्यादा कमजोर होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बाल पूरी तरह से सूख जाएं और फिर कंघी करें। या फिर आप माइक्रो फाइबर तौलिया से बालों के पानी को सुखा दें और फिर कंघी करना शुरू करें।

कंडीशनर का इस्तेमाल करें- बालों पर एक अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करना अच्छा है। ऐसा करने पर उलझे बालों को आसानी से सुलझाया जा सकता है। कंडीशनर करने से बालों को कंघी करना आसान होगा।

ना करें जल्दबाजी- ज्यादातर लोग जल्दबाजी में अपने बालों पर कंघी करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बालों को टूटने से बचाने के लिए धैर्य रखें और थोड़ा समय कंघी करने के लिए निकालें। बालों को कंघी करने के लिए उन्हें सेक्शन्स में डिवाइड करें और फिर आराम से कंघी करें।

 Read Also: 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ, कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन लॉन्च, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version