Home Education Think Quiz in hindi : कौन सी दुनिया में वो एकमात्र जगह...

Think Quiz in hindi : कौन सी दुनिया में वो एकमात्र जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं हैं, शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?

0
कौन सी दुनिया में वो एकमात्र जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं हैं, शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – बताएं आखिर भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 1 – बता दें कि समुद्रगुप्त को भारत के नेपोलियन के रूप जाना जाता है.

सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “मोरा फिरंगी को…” का नारा किसने दिया था?
जवाब 2 – दरअसल, मोरा फिरंगी को… का नारा मंगल पांडे ने दिया था.

सवाल 3 – बताएं किसने “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा दिया था?
जवाब 3 – बता दें कि “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने दिया था

सवाल 4 – भारत में सती प्रथा को खत्म करने का श्रेय किसके जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, भारत में सती प्रथा को खत्म करने का श्रेय राजा राम मोहन राय (Raja Ram Mohan Roy) को जाता है.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर “कायदे आजम” के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 5 – बता दें कि कायदे आजम के नाम से मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को जाना जाता है.

सवाल 6 – बताएं आखिर कौन सी है दुनिया में वो एकमात्र जगह, जहां नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?
जवाब 6 – दरअसल, वो जगह है नोइवा, जो ब्राजील में स्थित है. यह एक गांव है, जो अमेजन वर्षावन में स्थित है, जहां केवल महिलाएं ही रहती हैं. पुरुषों की कमी के कारण, यहां की महिलाएं पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version