Friday, November 22, 2024
HomeSportsLatest Cricket Update! इस 16 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली...

Latest Cricket Update! इस 16 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली ही पारी में जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, और कर दिया ये कमाल

On This Day in Cricket Latest Update: वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन यानी 4 अक्टूबर की तारीख बेहद खास है. आज से 26 साल पहले 1996 में 16 साल के बल्लेबाज ने अपनी पहली ही वनडे पारी में सबसे तेज वनडे शतक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस 16 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली ही पारी में जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, और कर दिया ये कमाल और विरोधी टीम के छुड़ा दिए थे छक्के

Read Also: Big News! विराट कोहली समेत ये 2 खिलाड़ी T20 सीरीज से बाहर, Playing 11 में हुए 2 बड़े बदलाव

16 साल की उम्र में देश के लिए खेलना ही बड़े सपने के पूरे होने जैसा होता है. कोई खिलाड़ी अगर इतनी कम उम्र में ही अपनी पहली पारी में शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दे, तो उसे कमाल ही माना जाएगा. ऐसा आज ही के दिन 26 साल पहले केन्या के नैरोबी शहर में हुआ था. इस शतक की बड़ी बात यह थी कि महज 6 महीने में इस 16 साल के बल्लेबाज ने इस शतक के जरिए अपनी टीम की हार का बदला ले लिया था. ऐसा करने वाले थे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी.

उन्होंने आज ही के दिन 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में ऐसी पारी खेली थी कि हर कोई दंग रह गया था. यह उनका दूसरा वनडे मुकाबला था. लेकिन, बल्लेबाजी का डेब्यू था. उन्होंने वनडे की अपनी पहली पारी में ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था. अफरीदी के इस शतक की चमक अगले 17 साल तक बरकरार रही थी.

Read Also: Big News! Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन ‘गंगा’ होगा बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स

वैसे, तो अफरीदी ने इस आतिशी पारी से दो दिन पहले केन्या के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. लेकिन, उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था. इसकी कसर उन्होंने दो दिन बाद यानी 4 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच आतिशी शतक ठोक पूरी कर ली थी. अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ महज 37 गेंद में शतक ठोका था और इसके जरिए श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के सबसे तेज वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ डाला था.

जयसूर्या ने पाक के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी जड़ी थी

जयसूर्या ने 2 अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के खिलाफ सिंगापुर में खेले गए वनडे में 65 गेंद पर 134 रन की पारी खेली थी, जिसमें शतक सिर्फ 48 गेंद पर पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के जड़े थे. जयसूर्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, तो अफरीदी ने 7 महीने बाद ही श्रीलंका के गेंदबाजों की खबर लेते हुए इस पिटाई का बदला सूद समेत ले लिया.

Read Also: दिलों के होश उड़ा देगा Vivo का ये झक्कास 5G Smartphone, कम कीमत में धुआंधार फीचर्स के साथ

अफरीदी ने 4 अक्टूबर, 1996 को वनडे की अपनी पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 40 गेंद पर 102 रन बनाए थे. उन्होंने शतक सिर्फ 37 गेंदों पर पूरा किया था. अफरीदी ने भी इस पारी में जयसूर्या के बराबर 11 छक्के मारे थे. उन्होंने 6 चौके भी जमाए थे. यानी उन्होंने 90 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही बना लिए थे. अफरीदी ने इस मैच में जससूर्या के एक ओवर में 28 रन बटोरे थे, तब यह एक रिकॉर्ड था.

अफरीदी का रिकॉर्ड 17 साल रहा कायम

अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड अगले 17 साल तक बरकरार रहा. 2014 में नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को अफरीदी का यह रिकॉर्ड टूट गया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि, एक साल बाद एंडरसन का भी ये रिकॉर्ड टूट गया. इस बार दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे का सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने 18 जनवरी, 2015 को जोहानिसबर्ग में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए वनडे में सिर्फ 31 गेंद में शतक ठोका था. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

Read Also: Flipkart Dussehra बम्फर Sale: आधे से भी कम दाम में घर लाएं 4K Ultra HD स्मार्ट TV, मिलेगा एक्सचेंज ऑफर भी…Check here Immediately

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments