Wednesday, September 11, 2024
HomeEntertainment'तारक मेहता' की इस एक्टर की हो सकती है Bigg Boss 18...

‘तारक मेहता’ की इस एक्टर की हो सकती है Bigg Boss 18 में एंट्री, जेठालाल को लगेगा झटका

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर लगातार कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले सोमी अली के शो में आने की खबरें आ रही थीं तो अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ चुकीं मुनमुन दत्ता के शो में अप्रोच होने की खबरों को हवा मिल रही है. हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

क्या बबीता जी की होगी एंट्री?

सलमान खान के शो को लेकर बड़ा अपडेट है. टेली कवरेज रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ के लिए बबीता जी को अप्रोच किया गया है. मुनमुन का नाम सामने आते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि मुनमुन शो में जाती है या फिर नहीं इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. इस पर ना तो मेकर्स का कोई कंफर्मेशन आया और ना ही एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन आया है.

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

नहीं कर रही कोई शो

मुनमुन दत्ता फिलहाल अभी कोई शो भी नहीं कर रही हैं. ऐसे में हो सकता है कि वो शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लें. लेकिन अभी कुछ भी कफंर्म नहीं है. मुनमुन ‘तारक मेहता शो’ में बबीता जी का रोल निभाकर रातोंरात चमक गई थीं. इनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

इन नामों की भी चर्चा तेज

‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट के नाम तो कंफर्म नहीं है लेकिन और भी कई लोगों के अप्रोच करने की खबरें आ रही हैं. जिसमें पायल मलिक, कृतिका मलिक, अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहिम, दलजीत कौर के अलावा कुछ इन्फ्यूएंजर्स के भी आने की सुगबुहागट तेज है. इसमें अभिषेक मल्हान, फैजू, दीपिका आर्या, डॉली चावला, मैक्सटेर्न और थंगेश का नाम शामिल है. खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस 18’, 5 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. इस शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे.

Read Also: 
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments