अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को तस्कीन अहमद का बाउंसर सिर में लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। फिजियो से कुछ देर बात करने के बाद शाइदी मैदान से बाहर चले गए।
बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट हुए अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाइदी की हालत अब बेहतर है और वह शनिवार को अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पारी के छठे ओवर में तस्कीन अहमद की एक बाउंसर हसमतुल्लाह के हेल्मेट के पिछले भाग से टकराई और वह जमीन पर गिर पड़े। मैदानी अंपायर और अफगान टीम के फिजियो घायल बल्लेबाज के पास पहुंचे। फिजियो से कुछ देर बात करने के बाद शाइदी मैदान से बाहर चले गये।
Read Also: PM KISHAN Scheme: किसानों के लिए आयी बड़ी खबर, यहाँ जानिए कब आएगी अगली क़िस्त
अफगान टीम की मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हशमतुल्लाह अब पहले से बेहतर दिख रहे हैं। मैदान में कुछ भ्रम था इसलिए हमें चोट लगने की आशंका है, लेकिन इसके लिए हमें समय देना होगा। वह आज निगरानी में रहेंगे। हम उनकी बल्लेबाजी को लेकर शनिवार को ही फैसला लेंगे। अगर वह बल्लेबाजी के लिये अनुपलब्ध रहते है तो टीम सब्स्टीट्यूट के बारे में फैसला लेगी।
नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में 662 रन का विशाल लक्ष्य रखकर जीत का मार्ग लगभग प्रशस्त कर लिया।
नजमुल ने पहली पारी में 146 के बाद दूसरी पारी में 124 रन बनाए। वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए। यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन पर घोषित की।
अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट 45 रन पर गंवा दिए थे। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। अफगानिस्तान अभी भी 617 रन पीछे है और दो दिन का खेल बाकी है।
नजमुल ने पहली पारी में 146 के बाद दूसरी पारी में 124 रन बनाए। वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए। यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन पर घोषित की।
अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट 45 रन पर गंवा दिए थे। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। अफगानिस्तान अभी भी 617 रन पीछे है और दो दिन का खेल बाकी है।
इसे भी पढ़ें – PM KISHAN Scheme: किसानों के लिए आयी बड़ी खबर, यहाँ जानिए कब आएगी अगली क़िस्त