Home News Asia Cup 2023: एशिया कप के तुरंत बाद सन्याश लेगा ये...

Asia Cup 2023: एशिया कप के तुरंत बाद सन्याश लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, जानकर फैंस में छाया शोक

0
Asia Cup 2023: एशिया कप के तुरंत बाद सन्याश लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, जानकर फैंस में छाया शोक

Indian Cricket: एशिया कप-2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया की घोषणा अभी बाकी है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप ट्रॉफी जीतते ही संन्यास का ऐलान कर सकता है.

Asia Cup-2023, Indian Cricket Team: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. अब ये टूर्नामेंट केवल पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा, बल्कि इसके अलावा श्रीलंका भी इसका मेजबान होगा. इस बीच एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी खबर है.

इसे भी पढ़ें – IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, नहीं खेलगा एक भी मैच

हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान गुरुवार 15 जून को कर दिया. जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. ये टूर्नामेंट अब पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी होगा जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी. फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. चार मैच पाकिस्तान में और फाइनल समेत बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

ये दिग्गज लेगा संन्यास!

इस बीच ऐसी खबरें हैं कि भारत के धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस टूर्नामेंट के बाद अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह सकते हैं. दरअसल, 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धवन पिछले कुछ वक्त से केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट में ही खेल रहे हैं, खासतौर से वनडे टीम में ही उनकी जगह दिखती है.

एशिया कप भी इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद भारत अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलेगा. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए बीते कई बरस से कोशिश कर रही टीम इंडिया तब धवन को प्लेइंग-11 में रखे, ऐसा कहना बेहद मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें – Gold Price Today 17 June : सोना और चांदी खरीदारों की चमकी किस्मत, अचानक 2064 रुपये गिरे सोने भाव

IPL में खेले थे धवन

37 साल के शिखर धवन एशिया कप के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं. वह हाल में आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे. धवन ने अब तक के अपने करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 2315 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 17 शतक जड़ते हुए कुल 6793 रन जोड़े हैं.

इसे भी पढ़ें – Snoring: कहीं आप भी तो पार्टनर के खर्राटों से नहीं होती प्रॉब्लम ? जानिए चुटकियों में कैसे करें इस समस्या का समाधान

Exit mobile version