Home Finance Gol Gappa Wala Business kaise karen : “गोलगप्पे” का ये बिज़नेस आपको...

Gol Gappa Wala Business kaise karen : “गोलगप्पे” का ये बिज़नेस आपको कर देगा मालामाल, आज ही खरीदें गोलगप्पे बनाने वाली ये मशीन, कमाएं 10-20 हजार रोजाना

0
Gol Gappa Wala Business kaise karen : “गोलगप्पे” का ये बिज़नेस आपको कर देगा मालामाल", आज ही खरीदें गोलगप्पे बनाने वाली ये मशीन, कमाएं 10-20 हजार रोजाना

Gol Gappa Wala Business kaise karen : पूरे देश में गोलगप्पा एक ऐसा फास्टफूड है जिसे सभी पसंद करते हैं खास तौर पर महिलाएं इसको बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं बचपन में हम सभी ने खूब गोलगप्पे खाए होंगे और आज भी इसका आनंद लेते ही रहते हैं. | how to do Gol Gappa Wala Business

सामान्य तौर पर बात की जाए तो खेले या रेडी पर गोलगप्पा लगाने वाले लोग इसे घर पर ही हाथ से बनाते हैं इसके बाद गोलगप्पा बनाने की मशीन भी अब बाजारों में उपलब्ध होने लगी है हम बात करेंगे एक ऐसे स्टेटस चाहिए जो गोलगप्पा बनाने की ऑटोमेटिक तकनीक है और 1 घंटे में 30000 से लेकर 1.50 लाख गोलगप्पे तक निकालने में भी सक्षम है. | Gol Gappa Wala Business

इसे भी पढ़ें – Team India: “मुझे दो दिन पहले ही पता चल गया था” WTC फाइनल हारने को लेकर अश्विन ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा!

क्या है मशीन की कीमत: गोलगप्पा बनाने वाली मशीन का स्टार्टप अहमदाबाद के एक व्यक्ति आकाश ने शुरू किया है. अगर आकाश का स्टार्टप रंग लाया तो गोलगप्पे के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. अगर इस मशीन की कीमत की अगर बात करे तो इसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी गयी है

गुजरात सरकार से सम्मानित हो चुके है आकाश: पेंग्विन इन्नोवेटेड कंपनी के एमडी आकाश गुर्जर मैसेज गोलगप्पा ही नहीं बल्कि चाय गन्ने का जूस पापड़ रोटी आदि के लिए भी मशीनें बनाई है.

आकाश अपने इस गोलगप्पे वाली मशीन से अब तक 10000 से ज्यादा गोलगप्पे बेच चुके हैं इन्होंने किसी भी असुविधा के लिए 24 घंटे तक हेल्पलाइन सर्विस भी खुला हुआ है आकाश में बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में भी इस मशीन की सप्लाई की है उनके इस इनोवेशन को देखते हुए गुजरात सरकार द्वारा आकाश गुर्जर को सम्मानित किया जा चुका है

इसे भी पढ़ें – IND vs WI: वेस्टइंडीज के दौरे पर यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ नहीं होंगे टीम का हिस्सा, अचानक आया चौंकाने वाला अपडेट!

Exit mobile version