Sunday, April 28, 2024
HomeNewsआईपीएल सीजन के बीच संन्यास लेने के लिए मजबूर हुआ टीम इंडिया...

आईपीएल सीजन के बीच संन्यास लेने के लिए मजबूर हुआ टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी

Team India: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आईपीएल 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहा है. ये खिलाड़ी दिसंबर 2021 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा नहीं बना है.

Indian Cricket Team: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujurat Titans) ने आईपीएल 2023 का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया है. टीम ने सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 5 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली को 6 विकेटों से मात दी.

इसे भी पढ़ें – Covid 19 in india:”हो जायें सावधान”, वैक्सीन की 2 डोज ली हों या 3 संक्रमण का नया वैरिएंट आपको भी पहुंचा सकता है खतरा, जानिए क्या हैं इस नए वैरियंट के लक्षण

लेकिन इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी को आने वाले मैचों में बाहर बैठना पड़ सकता है.

IPL 2023 के बीच संन्यास लेने को मजबूर होगा ये खिलाड़ी!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2023 में बड़ा फैसला लेते हुए अभी तक टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 38 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह दी है. लेकिन ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) सीजन के शुरुआती दोनों ही मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.

वह पहले से ही लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. ऐसे में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का ये फ्लॉप प्रदर्शन आईपीएल से भी उनका पत्ता काट सकता है.

ऐसा रहा शुरुआती दो मैचों में प्रदर्शन

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आईपीएल 2023 के पहले मैच में बतौर ओपनर खेलते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन भी बनाए. इस पारी में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के बल्ले से 2 चौके और 2 ही छक्के देखने को मिले.

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इस शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे. वहीं, दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए तो वह 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर ही आउट हो गए.

IPL 2022 में किया था अच्छा प्रदर्शन

38 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन दिसंबर 2021 से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वहीं, उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस में डेब्यू किया था, जिन्होंने 2022 सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की.

उन्होंने हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के लिए शुभमन गिल के साथ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में तीन अर्धशतक सहित 317 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, Shreyas Iyer’s replacement announced: श्रेयस अय्यर की जगह इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का KKR की टीम में हुआ रिप्लेसमेंट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments