Home News BSNL का सबसे सस्ता प्लान, केवल 199 रुपये में पाएं रोजाना 3GB...

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, केवल 199 रुपये में पाएं रोजाना 3GB डेटा के साथ, 15 महीनों की हो जायेगी छुट्टी

0
BSNL का सबसे सस्ता प्लान, केवल 199 रुपये में पाएं रोजाना 3GB डेटा के साथ, 15 महीनों की हो जायेगी छुट्टी

BSNL Prepaid Recharge: भारत देश में BSNL एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी हैं, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से अपने यूजर्स को आकर्षित करती रहती है। अगर आप भी इसके प्लान के दीवाने है तो कंपनी एक शानदार प्लान लेकर आई है। जिसके साथ आपको लंबी वैलिडिटी के साथ ये प्लान मिल रहा है इसमें आपको कॉलिंग और डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। अगर आप भी इन दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले है, जो एक बार रिचार्ज कराने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL एक ऐसा जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसमें यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं दी जा रही है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी मिलने वाली है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा भी दिया जाएगा। तो चलिए, आपको इस रिचार्ज के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें – Jio cheapest plan: IPL 2023 का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो अपनाइये Jio लाया सबसे सस्ता ये Plan, मिलेगा महीने भर तक Unlimited इंटरनेट

आपको बता दें कि BSNL देश की नामी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स के लिए लॉन्ग टर्म वाला जबरदस्त प्लान दे रही है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2998 रुपये की है। जिसमें आप यूजर्स को 455 दिन की लंबी वैलिडटी मिलती है।

जाने इस प्लान में मिल रही क्या कुछ सुविधाएं हैं | Know what are some facilities available in this plan

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में आप यूजर्स को 3GB का हर रोज इंटरनेट डेटा यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे आप इसका भरपूर मज़ा ले सकते है। वहीं इसका डेटा खतम होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 40kbps की रह जाती है। इसके साथ ही आपको हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही इस प्लान में Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

इसकी मंथली कॉस्ट क्या है | what is its monthly cost

इस प्लान में अगर आप इसकी मंथली कॉस्ट जानना चाहते है तो ये प्लान 15 महीने में 15 दिन की वैलिडिटी देता है और आपकी सिम भी एक्टिव रहती है। 15 महीने के हिसाब से देखा जाएं तो इसकी मंथली कॉस्ट 199 रूपये की मिलती है।

इस प्लान का फायदा आप MTNL वाले ग्राहक दिल्ली और मुंबई सर्किल में ही उठा सकते हैं। साथ ही यह प्लान जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोगों के लिए भी उपलब्ध किया गया है। जिसका आप भरपूर आनंद लें सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होश

Exit mobile version