Mohammad Aamir on Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। वह बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनकी न्यूजीलैंड में सफल सर्जरी भी हुई है। इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बुमराह की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा कि ‘भारत के जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय तक सभी फॉर्मेट के क्रिकेट खेले हैं, उन्होंने आईपीएल भी खेला है। टीम इंडिया पूरे साल क्रिकेट खेलती है, वो सभी इंसान हैं उनका शरीर भी थक जाता है और उन सभी को आराम की जरूरत रहती है।’ बता दें कि आमिर को दोबारा पाकिस्तान टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसी खबरें चल रही हैं।
‘पीठ-घुटने की चोट कर सकती है करियर का अंत’ || ‘Back-knee injury can end career’
आमिर ने कहा कि ‘मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज के लिए पीठ और घुटने की दो ऐसी चोटें हैं, जो मैं अपने दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगा। पीठ और घुटने की चोटें गेंदबाज का करियर पूरी तरह खत्म कर देती है।’ तेज गेंदबाज आमिर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘मुझे यकीन है कि बुमराह एक मजबूत गेंदबाज हैं और वो अच्छी तरह से फिट हो रहे हैं’।
आईपीएल नहीं, वनडे वर्ल्ड कप में कर सकते हैं बुमराह || Not IPL, Bumrah can do in ODI World Cup
गौरतलब है कि स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 के सितंबर में आखिरी मुकाबला खेला था। उसके बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। पीठ की चोट के चलते ही वह आईपीएल 2023, एशिया कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मिस करेंगे। लेकिन उनकी रिकवरी की प्रोसेस देखकर माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी वापसी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – Good news for indian fans! जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर अचानक आयी खुश कर देने वाली खबर