Home Tec/Auto BSNL की इस सर्विस ने Jio, Airtel और Vi के उड़ाये होश,...

BSNL की इस सर्विस ने Jio, Airtel और Vi के उड़ाये होश, चेक डिटेल्स

0
BSNL's 4G service started

BSNL’s 4G service started : 15 जनवरी से अपनी 3G सर्विस को बंद कर दिया है. सरकार की टेलीकॉम कंपनी 4G नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. लाखों बीएसएनएल यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा. जून में बीएसएनएल पूरे देश में 4G सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे देश भर में करोड़ों यूजर्स को बेहतर इंटरनेट सर्विस मिलेगी. बता दें, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास पहले ही 4जी नेटवर्क है. अब उनसे बीएसएनएल कड़ा मुकाबला करेगा. इसके अलावा बीएसएनएल के प्लान्स भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से काफी कम हैं.

बिहार 3G सर्विस बंद कर शुरू की 4G सर्विस

बिहार में बीएसएनएल ने 15 जनवरी से अपनी 3G सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है. कंपनी ने राजधानी पटना सहित कई जिलों में 4G सेवा शुरू कर दी है. पहले चरण में, मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे इलाकों में 3G सेवा बंद कर दी गई थी. अब, यह बंद अन्य जिलों में भी लागू होगा, जिसमें पटना भी शामिल है.

और पढ़ें – How to Identify Fake QR Code : डुप्लीकेट QR कोड को कैसे पहचाने? यहाँ देखें

4जी सिम में होना पड़ेगा अपग्रेड

इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अभी भी 3G सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें इंटरनेट चलाने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए, यूजर्स को अपना सिम कार्ड 4G में बदलवा लेना चाहिए.

बीएसएनएल 4G/5G सिम कार्ड मुफ्त में दे रहा है. यूजर्स को अपने नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे और नया 4G सिम कार्ड लेना होगा.

अब पूरे देश में बंद होगी 3G सर्विस

बीएसएनएल सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में धीरे-धीरे अपनी 3G सेवा बंद कर रहा है. 4G नेटवर्क 3G सेवा की जगह लेगा, जिससे कनेक्शन बेहतर होगा और इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी.

पिछले जुलाई में निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, जिसके बाद बहुत से लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया था.

अब जब 4G नेटवर्क बेहतर हो जाएगा तो यूजर्स को बेहतर कनेक्शन मिलेगा, जिससे हो सकता है कि जो लोग निजी कंपनियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे भी बीएसएनएल में आ जाएं क्योंकि निजी कंपनियों के प्लान्स के दाम बहुत बढ़ गए हैं.

और पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका गुरु गंभीर’ के इंडियन कोच का करियर

Exit mobile version