Saturday, April 20, 2024
HomeNewsजियो(jio) और एयरटेल(Airtel) की धज्जियाँ उड़ाने के लिए, BSNL ने चली तगड़ी...

जियो(jio) और एयरटेल(Airtel) की धज्जियाँ उड़ाने के लिए, BSNL ने चली तगड़ी चाल

जियो(jio) और एयरटेल(Airtel): बीएसएनएल(BSNL) को सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। अब कंपनी 4G नेटवर्क के रोलआउट के कामकाज को तेज रफ्तार दे सकेगी। देश में आज के वक्त में दो टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल मजबूती से खड़ी हैं।

हालांकि सरकार नहीं चाहती है कि मार्केट में केवल जियो और एयरटेल(JIO AND AIRTEL) की मनमानी चले। इसलिए सरकार की तरफ से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल(BSNL) को मुकाबले में खड़ा किया जा रहा है। इस कोशिश में मोदी सरकार ने बीएसएनएल को बड़ा बूस्टर डोज दिया है। दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएनएल के लिए 1.64 लाख रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें – BSNL फिर लाया नया धाँसू Offer! इस प्लान पर मिलेगा पूरे साल के लिए फ़ास्ट नहीं सुपरफास्ट इंटरनेट, यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स

इसके एक हिस्से के तौर पर सरकार ने बीएसएनल के लिए 89,046 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में बीएसएनएल को तीसरे राहत पैकेज को मंजूर कर लिया गया।

सरकार ने दी बीएसएनएल के पैकेज को मंजूरी | Government approved the package of BSNL

बता दें कि सरकार ने बीएसएनएल के लिए ऐलान किए गए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को तीन हिस्सों में बांटा था। इस राहत पैकेज की राशि को बीएसएनएल के मौजूदा बुनियादी ढ़ांचें को मजबूत बनाने पर खर्च किया जाएगा। बीएसएनएल की ओर से देश में 4G और 5G सर्विस को जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा। ऐसे में 4G और 5G सर्विस उपलब्ध कराने में जियो और एयरटेल की अकेले मनमानी नहीं चल सकेगी। जाहिर है कि वोडाफोन-आइडिया पहले से 5G की रेस में बाहर है। कंपनी लगातार घाटे में चल रही है।

बीएसएनएल की टाटा के साथ डील | BSNL’s deal with Tata

ऐसी उम्मीद है कि बीएसएनएल की ओर से इस साल के आखिरी तक 4G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से टाटा कंपनी को एक बड़ा ठेका दिया गया है। मतलब टाटा कंपनी बीएसएनएल के लिए नए 4जी और 5G टॉवर लगाएगी। इसके लिए टाटा को करीब 15 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Reliance New Jio Recharge Plan: जियो के 749 और 719 रुपये वाले प्लान पर पाइये खास ऑफर, ऑफर जानकर डांस करने लगोगे

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments