Home News कल होगा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से T20 का पहला मुकाबला, जानिए...

कल होगा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से T20 का पहला मुकाबला, जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

0
India Squad For IND vs AUS

India Squad For IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के कप्तान बनेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में विशेष आराम दिया गया है. पहला मुकाबला – 23 नवंबर, गुरुवार, विशाखापत्तनम, दूसरा मुकाबला – 26 नवंबर, रविवार, तिरूवनंतपुरम, तीसरा मुकाबला – 28 नवंबर, मंगलवार, गुवाहाटी, चौथा मुकाबला – 01 दिसंबर, नागपुर, पांचवां मुकाबला – 03 दिसंबर, हैदराबाद आदि में होगा.

India Squad For IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में होगा. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के कप्तान बनेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में विशेष आराम दिया गया है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है

  • पहला मुकाबला – 23 नवंबर, गुरुवार, विशाखापत्तनम
  • दूसरा मुकाबला – 26 नवंबर, रविवार, तिरूवनंतपुरम
  • तीसरा मुकाबला – 28 नवंबर, मंगलवार, गुवाहाटी
  • चौथा मुकाबला – 01 दिसंबर, नागपुर
  • पांचवां मुकाबला – 03 दिसंबर, हैदराबाद

भारत की टीम में शामिल खिलाड़ी

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान)
  • ईशान किशन
  • यशस्वी जयसवाल
  • तिलक वर्मा
  • रिंकू सिंह
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • शिवम दुबे
  • रवि बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • अवेश खान
  • मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल खिलाड़ी

  • मैथ्यू वेड (कप्तान)
  • मैथ्यू शॉर्ट
  • टिम डेविड
  • स्टीव स्मिथ
  • ट्रेविस हेड
  • डेविड वॉर्नर
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मार्कस स्टोइनिस
  • सीन एबॉट
  • जोश इंग्लिस
  • तनवीर सांघा
  • नाथन एलिस
  • जेसन बेहरेनडॉर्फ
  • स्पेंसर जॉनसन
  • एडम जम्पा

यह सीरीज पहले वर्ल्ड कप फाइनल के बाद है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

 Read Also:  अगर ऐसा नहीं होता तो शायद टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती , जानिए क्या है हार के पीछे का असली सच?

Exit mobile version