Home News Smartphone Tips and trick for Kids : 5 सेटिंग्स ऑन करके दें...

Smartphone Tips and trick for Kids : 5 सेटिंग्स ऑन करके दें बच्चों को फोन नहीं गलत कंटेंट, तुरंत जान लें बहुत जरूरी जानकारी

0
Smartphone Tips and trick for Kids : 5 सेटिंग्स ऑन करके दें बच्चों को फोन नहीं गलत कंटेंट, तुरंत जान लें बहुत जरूरी जानकारी

Smartphone Tips for Kids: आजकल बच्चे ज्यादातर समय फोन पर ही बिताते हैं. फोन की मदद से बच्चे अपनी ऑलाइन क्लास कर सकते हैं. लेकिन, फोन पर बच्चे ऐसी चीजों को एक्सेस कर सकते हैं जो उनके मतलब की न हों. इससे माता-पिता को चिंता होती है कि कहीं वे गलत चीजें न देख लें. इसलिए बच्चों को फोन देते समय थोड़ी सावधानी बरतना सावधानी भरा कदम हो सकता है. आज हम आपको 5 जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इनेबल कर सकते हैं.

ज्यादातर फोन में पैरेंटल कंट्रोल का ऑप्शन होता है. यह फीचर माता-पिता के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. इस फीचर को ऑन करने से आप ये तय कर सकते हैं कि बच्चे स्मार्टफोन पर कौन से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, कौन सी वेबसाइट देख सकते हैं और कौन सी चीजें उनके लिए सही नहीं हैं.

कंटेंट फिल्टर फीचर गलत वेबसाइट्स, एडल्ट कंटेंट और दूसरी खराब चीजों को रोक देता है. इससे बच्चे गलती से ऐसी चीजें नहीं देख पाएंगे, जो उनके लिए सही नहीं है. ये फीचर प्रोटेक्शन की एक एक्सट्रा लेयर प्रदान करता है.

Smartphone Tips and trick for Kids : 5 सेटिंग्स ऑन करके दें बच्चों को फोन नहीं गलत कंटेंट, तुरंत जान लें बहुत जरूरी जानकारी

 Read Also: T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं मिलेगा इन तीन खूंखार खिलाड़ियों को मौका, फैंस हैरान

सेफ सर्च ऑप्शन वेब ब्राउजर और सर्च इंजन में होता है. यह फीचर वेब ब्राउजिंग करते समय काम आता है. इसे चालू करने से जब बच्चा कुछ सर्च करेगा, तो उसे सिर्फ उम्र के हिसाब से सही चीजें ही दिखेंगी. माता-पिता बच्चों को फोन देने से पहले इसे इनेबल कर सकते हैं.

कुछ ऐप्स लोकेशन, कॉन्टैक्ट और फोटो जैसी चीजों को देखने की परमिशन मांगते हैं. आप इन परमिशन्स को चेक करें और सिर्फ जरूरी परमिशन ही दें. इससे बच्चों की जानकारी सुरक्षित रहेगी. पेरेंट्स इस फीचर को बच्चों को फोन देने से पहले ऑन कर सकते हैं.

इस फीचर की मदद से आप ये सेट कर सकते हैं कि बच्चा एक दिन में कितने घंटे फोन इस्तेमाल कर सकता है. इससे बच्चों को फोन पर ज्यादा समय बिताने की आदत नहीं पड़ेगी और उनकी आंखों को भी आराम मिलेगा.

 Read Also: सबसे ज्यादा ODI मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट जारी, जानिए कौन टॉप पर भारत या पाकिस्तान

Exit mobile version