Home News टीम इंडिया की शान बना यूपी, रैना-कैफ के बाद रिंकू सिंह और...

टीम इंडिया की शान बना यूपी, रैना-कैफ के बाद रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने संभाली कमान

0
Rinku Singh and Yashasvi Jaiswal

Rinku Singh and Yashasvi Jaiswal: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है. टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाजों ने इन दिनों तूफान मचाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिल रहा है.

IND vs AUS, T20I Series: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है. टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाजों ने इन दिनों तूफान मचाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिल रहा है. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में एक फिनिशर की कमी को पूरा करने का काम किया है तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने ये बता दिया है कि वह भविष्य में रोहित शर्मा जैसे दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज को भी रिप्लेस करने का दम रखते हैं.

अलीगढ़ शहर के रहने वाले हैं रिंकू सिंह

उतर प्रदेश (UP) ने टीम इंडिया को कई धाकड़ और खतरनाक क्रिकेटर्स दिए हैं. मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटर्स का उतर प्रदेश (UP) से गहरा नाता है. मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना जैसे खतरनाक क्रिकेटर्स की तरह ही अब रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने भी अपना सिक्का जमा लिया है. रिंकू सिंह उतर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ शहर के रहने वाले हैं. रिंकू सिंह ने अपने आखिरी 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38(21), 37*(15), 22*(14), 31*(9) रन बनाए हैं.

धोनी के साथ हो रही रिंकू की तुलना

रिंकू सिंह की मैच फिनिश करने की काबिलियत देख उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ की जा रही है. रिंकू सिंह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपना रौद्र रूप दिखाया था. रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. रिंकू सिंह की इस विस्फोटक पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही टीम इंडिया को एक ऐसे फिनिशर की कमी खल रही थी, जो किसी भी हालात में चौके और छक्कों की बारिश कर विरोधी टीम में खौफ पैदा कर दे. रिंकू सिंह के रूप में भारतीय टीम को एक तगड़ा मैच फिनिशर मिल गया है. रिंकू सिंह क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाते हैं. रिंकू सिंह ने इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.

यशस्वी जायसवाल ने भी उड़ाए होश

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले में स्थित सुरियावां नगर से ताल्लुक रखते हैं. भारत के 21 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 177.90 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं.

टी20 सीरीज में धमाल जारी

भारत के 21 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.

 Read Also: White Hair Problem: ये 3 तरीके सिर के सफेद बालों को कर देंगे काला, आज ही जान ये घरेलू उपाय

Exit mobile version