Home Health White Hair Problem: ये 3 तरीके सिर के सफेद बालों को कर...

White Hair Problem: ये 3 तरीके सिर के सफेद बालों को कर देंगे काला, आज ही जान ये घरेलू उपाय

0
White Hair Problem: ये 3 तरीके सिर के सफेद बालों को कर देंगे काला, आज ही जान ये घरेलू उपाय

Safed Baal Kale Kaise Kare, Premature White Hair Problem Solution: काले और घने बालों की चाहत भला किसे नहीं होती, ये हमारी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं, लेकिन आजकल 20 से 25 साल के युवा बाल पकने से परेशान रहते हैं. पहले ऐसी परेशानियां सिर्फ मिडिल एड और बुजुर्गों को होती थी, लेकिन आज जवान लोग भी सफेद बालों से परेशान रहते हैं, इसकी वजह से उन्हें अक्सर या तो सिर ढकना पड़ता है, या फिर शर्मिंदगी होने लगती है, लेकिन ऐसी स्थिति में आपको बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए, बल्कि कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं.

सफेद बाल होने के हम खुद हैं जिम्मेदार, जानिए क्यों

हमलोगों की लाइफस्टाइल काफी अनहेल्दी हो चुकी है, साथ ही बाहर का कुछ भी खा लेने की आदतों की वजह से बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है. बेहतर है कि आप जीवनशैली और खान-पान को सुधारें. आइए जानते हैं कि आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी काली और हसीन जुल्फें कैसे पा सकते हैं.

ये है सफेद बालों से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज | how to get rid of gray hair

1. दही और टमाटर(Yogurt and Tomato)

सफेद बालों को फिर से काला बनाने के लिए आप दही और टमाटर का सहारा ले सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले इन दोनों चीजों को एक कटोरी में रखकर मिक्स कर लें अब इस पेस्ट में नीलगिरी के तेल को भी मिला लें. इससे बालों की मालिश करें, अगर हफ्ते में 3 दिन इस विधि को अपनाएंगे तो बालों में फर्क साफ नजर आने लगेगा.

2. प्याज का रस(onion juice)

प्याज का इस्तेमाल हम सब्जियों से लेकर कई लजीज रेसेपीज बनाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से बालों को फिर से काला किया जा सकता है. आप प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे मिक्सर ग्राइंडर में ब्लेंड कर लें. अब सूती कपड़े की मदद से रस को छानकर अलग कर लें और इसे बालों की जड़ में लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में सफेद बाल काले हो जाएंगे

3. करी पत्ता(Curry leaf)

करी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर से साउथ इंडियन डिशेज में किया जाता है. ये पत्ता बालों के लिए बेहद लाभकारी होता, क्योंकि इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है. आप करी पत्ते को अच्छी तरह पीस लें और फिर नारियल तेल के साथ मिक्स कर लें. अब इसे बालों में लगाएं, हफ्ते में एक बार इसे यूज करना काफी है.

 Read Also: हार्दिक पांड्या ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, IPL 2024 में इस टीम का होंगे हिस्सा

[ Disclaimer: आपको बता दें ये जानकारी केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। ये हमारा आपसे आग्रह है ]

 

Exit mobile version