Friday, May 3, 2024
HomeGovernment schemesमोदी सरकार ने 15 अगस्‍त तक हर गांव में ये सुव‍िधा पहुंचाने...

मोदी सरकार ने 15 अगस्‍त तक हर गांव में ये सुव‍िधा पहुंचाने का किया दावा

Digital Payments: “मोदी सरकार ने 15 अगस्‍त तक हर गांव में ये सुव‍िधा” पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि करीब 98 प्रतिशत पंचायतें पहले से ही यूपीआई बेस्‍ड पेमेंट शुरू कर चुकी हैं. कुमार ने कहा, ‘सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PMFS) के जर‍िये लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

UPI Based Payment: सरकार की तरफ से सभी पंचायतों के अपडेशन पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. अब सरकार ने सभी पंचायतों को 15 अगस्त तक यूपीआई सुविधा से लैस करने का टारगेट रखा है. देश में सभी पंचायतें विकास कार्यों और राजस्व संग्रह के लिए इस स्वतंत्रता दिवस से जरूरी रूप से डिजिटल पेमेंट सर्व‍िस का इस्‍तेमाल करेंगे और यूपीआई उपयोग करने वाले घोषित कर दिए जाएंगे. पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से एक लेटर के जर‍िये यह जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खुशखबरी! Vande Bharat को लेकर अश्विनी वैष्णव ने जीता पब्लिक का दिल, जल्द ही शुरू होगी सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन

98 प्रतिशत पंचायतों में पहले ही सुव‍िधा शुरू हुई

मंत्रालय की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा गया क‍ि मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यूपीआई उपयोग करने वाले पंचायतों की ‘घोषणा और उद्घाटन’ करना चाहिए. पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि करीब 98 प्रतिशत पंचायतें पहले से ही यूपीआई बेस्‍ड पेमेंट शुरू कर चुकी हैं.

कुमार ने कहा, ‘सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PMFS) के जर‍िये लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब पंचायतों को भुगतान डिजिटल तरीके से किया जाएगा. चेक और नकदी से भुगतान लगभग बंद हो गया है.’

पेमेंट प्‍लेटफॉर्म की ड‍िटेल कर्मचार‍ियों के साथ शेयर की

उन्होंने कहा, ‘अब यह लगभग हर जगह पहुंच चुका है. हम पहले ही करीब 98 प्रतिशत पंचायतों को कवर कर चुके हैं.’ पंचायतों को भी सर्व‍िस प्रोवाइड और ‘वेंडर’ के साथ 30 जून को बैठक करने के लिए कहा गया है. गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, भीम, मोबिक्‍व‍िक, व्हाट्सएप पे, एमेजन पे और भारत पे जैसे यूपीआई प्‍लेटफॉर्म के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड‍िटेल वाली ल‍िस्‍ट सूची मंत्रालय ने साझा की है.

इसे भी पढ़ें – Ashes series 2023: “रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा” लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ ने मचाया हाहाकार, सेंचुरी ठोक तोड़े रिकॉर्ड

15 जुलाई तक सर्व‍िस प्रोवाइड चुनना होगा

मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, पंचायतों को 15 जुलाई तक उपयुक्त सर्व‍िस प्रोवाइड को चुनना होगा और 30 जुलाई तक ‘वेंडर’ के नाम बताने होंगे. पंचायतों को एकल ‘वेंडर’ को चुनने के लिए कहा गया है, जो पूरे क्षेत्र को कवर करता है. वास्तविक समय में लेनदेन की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड बनाने की भी सिफारिश की गई है. अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.

पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्‍वर पाटिल ने कहा कि डिजिटल लेनदेन चालू करने से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘अब ज्यादातर पंचायतें डिजिटल लेनदेन कर रही हैं. इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी….’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ जनवरी, 2023 में ही 12.98 लाख करोड़ रुपये के 806.3 करोड़ लेन-देन ‘भीम’ के माध्यम से किए गए. इसमें से करीब 50 प्रतिशत लेन-देन ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों में हुए.

इसे भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? आईपीएल 2024 क्यों खेलना चाहते हैं MS धोनी? हो गया खुलासा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments