Urvashi Rautela and Rishabh Pant: उर्वशी रौतेला के इस बयान ने मचाया तहलका आपको बता दें कि क्रिकेटर और बाॅलीवुड अभिनेत्रियों के बीच रिलेशनशिप की खबर अक्सर आती रहती है. कुछ सालो पहले उर्वशी रौटेला और ऋषभ पंत के बीच रिलेशनशिप की खबर आई थी.
इसके बाद एक साक्षात्कार के दौरान उर्वशी ने बयान दिया था कि मिस्टर आरपी यानी ऋषभ पंत ने उन्हें 17 बार काॅल किया था. इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषभ पंत ने लिखा था कि, ‘झूठ की भी एक लिमिट होती है, मेरा पीछा छोड़ दो बहन’. इस बयान के बाद भी उर्वशी कुछ ऐसे रिएक्शन देती रहती है जिससे उनका ऋषभ के साथ नाम लिया जाता है.
उर्वशी रौतेला का जवाब सुनकर फैंस हुए कन्फ्यूज | Fans got confused after hearing Urvashi Rautela’s answer
इस वक्त ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत से जुड़े सवाल पूछ रहा है. पत्रकार ने पूछा, ‘क्या आपकी ऋषभ से बात हुई या कोई मैसेज आया’? ‘आप टीआरपी के लिए ऐसे सवाल करते हो और आपकी टीआरपी मैं आने नहीं दूंगी.’
इसे भी पढ़ें – Big News! सूर्यकुमार यादव ही नहीं इस पाक खिलाड़ी का भी लगातार तीन टी20 मैच में नहीं खुला खाता
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट से कर रहे हैं रिकवरी | Rishabh Pant is recovering from car accident
बीते 30 दिसंबर को ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया, रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जा रहा था लेकिन फिर ज्यादा दिन तक उनका इलाज देहरादून ही हुआ. इसके बाद वह मुंबई के धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट हुए. अब ऋषभ पंत जल्दी से रिकवर कर रहे हैं.
कैसा रहा है ऋषभ पंत का अब तक का करियर | How has been Rishabh Pant’s career so far?
ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 66 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमें उन्होंने 22.43 की औसत से 987 रन बनाया है. वही एकदिवसीय क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 30 मैचों में 34 की औसत से 865 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत अपने अलग ही जोन में रहते हैं. ऋषभ ने अभी तक भारत के लिए 31 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाया है.
इसे भी पढ़ें – WTC के फाइनल में केएल राहुल ,संजू सैमसन और ईशान किशन नहीं, ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग और बैटिंग