Home Entertainment Urvashi Rautela New look video: उर्वर्शी रौतेला के नये लुक ने ढाया...

Urvashi Rautela New look video: उर्वर्शी रौतेला के नये लुक ने ढाया कहर, ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, जमकर हो रही ट्रोल लोग बोले- “उड़ जा मेरे तोते”

0
Urvashi Rautela New look video: उर्वर्शी रौतेला के नये लुक ने ढाया कहर, ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, जमकर हो रही ट्रोल लोग बोले- "उड़ जा मेरे तोते"

Urvashi Rautela New look video: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों उर्वशी अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में नए-नए लुक्स को लेकर चर्चा में है।

आपको बता दें कि,  हाल ही में उनका एक लुक काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने क्रोकोटाइडल वाला नेकलेस पहना हुआ था और ब्लू लिपस्टिक्स लगाई हुई थी। वही आज उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) ने ऐसी ड्रेस पहन ली हैं, जिस कारण फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक्ट्रेस का ये लुक देखने के बाद पैंस उन्हें तोता और पेड़ बोल रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक हरे पंख और सेक्विन से सजे फ्लोर-लेंथ गाउन पहना है। यूजर उर्वशी के लुक की तुलना पोकेमॉन प्रजाति Sceptile से कर रहे हैं।

एक कोलाज भी पोस्ट किया और अपने फॉलोअर्स से फोटो को कैप्शन देने को कहा। एक यूजर ने लिखा, “मेरी मां ने 6वीं क्लास में मेरे लिए ऐसा ही आउटफिट बनाया था और फेवरेट ड्रेस पार्टी के लिए तोते की तरह तैयार हुई थी। एक अन्य ने कमेंट किया भगवान कोई तो उसके स्टाइलिस्ट को आग लगा दे।

21वीं बार फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले हफ्ते रेड कारपेट पर वॉक किया। तो पहली बार सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने किया। उर्वशी रौतेला ने खुलासा किया था कि वह करण जौहर की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

एक यूजर ने कहा 65 मिलियन उर्वशी के लिए बधाई!

आपने कुछ वर्षों में इतनी सफलता हासिल की है, मुझे पता है कि आप कितने मेहनती और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व हैं। बस अपने आप को कभी मत रोको। आप ज्यादा से ज्यादा प्यार के हकदार हैं। उसकी सुंदरता उसकी आत्मा से चमकती है और उसके चेहरे पर झलकती है।

“उर्वशी मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं हमेशा आपकी तरह सकारात्मक रहने की पूरी कोशिश करती हूं।”

Exit mobile version