Home News IPL 2024 की सैलरी को लेकर रोहित-कोहली-धोनी जैसे दिग्गज रह गये पीछे,...

IPL 2024 की सैलरी को लेकर रोहित-कोहली-धोनी जैसे दिग्गज रह गये पीछे, कंगारुओं ने मारी बाजी

0
IPL 2024 की सैलरी को लेकर रोहित-कोहली-धोनी जैसे दिग्गज रह गये पीछे, कंगारुओं ने मारी बाजी

Indian premier League 2024: IPL 2024 की सैलरी को लेकर रोहित-कोहली-धोनी जैसे दिग्गज रह गये पीछे जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने, आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी कंगारुओं को मिलेगी आपको बता दें, आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा सैलरी मिचेल स्टार्क को मिलेगी, जिन्हें केकेआर ने 2024 के ऑक्शन में खरीदा, तो आइए जानते हैं बाकी स्टार खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है.

IPL 2024 Salary: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन हो चुका है, जिसमें मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा गया. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपने दल में शामिल किया. 24.75 करोड़ रुपये के साथ स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इसके अलावा पैट कमिंस को भी 20 करोड़ से ज़्यादा की कीमत पर खरीदा गया. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना हिस्सा बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के लिए कितनी सैलरी मिल रही है? आइए जानते हैं.

1- महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni)

पिछले सीज़न (आईपीएल 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम आईपीएल 2024 के लिए 12 करोड़ की सैलरी दे रही है. सीएसके ने 2022 के मेगा ऑक्शन में कप्तान धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

2- विराट कोहली(Virat Kohli)

Mahendra Singh Dhoni

आईपीएल के पहले सीज़न से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट कोहली को आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के लिए 15 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है. 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

3- रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

 

मुंबई इंडिंयस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम आईपीएल 2024 के लिए 16 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है. 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये के प्राइज़ पर रिटेन किया था.

4- मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc)

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने लंबे वक़्त बाद आईपीएल में वापसी, जो बेहद ही धमाकेदार रही. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया. स्टार्क टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

5- पैट कमिंस(pat cummins)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर भी आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैसों की बरसात हुई. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50. करोड़ में अपना हिस्सा बनाया. कमिंस टूर्नामेंट के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने. कमिंस ने हाल ही में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जितवाया था.

 Read Also: 5 Upcoming Smartphones : नये साल पर धमाका मचाने आ रहे हैं, Vivo, OnePlus to Samsung तक 5 तगड़े स्मार्टफोन

Exit mobile version