Home Finance Bank Account Holders Alert: बड़ी खबर! 1 मई से बदल जाएंगे इन...

Bank Account Holders Alert: बड़ी खबर! 1 मई से बदल जाएंगे इन बैंकों के सेविंग अकाउंट चार्ज, जल्दी देखे डिटेल्स

0
Bank Account Holders Alert: बड़ी खबर! 1 मई से बदल जाएंगे इन बैंकों के सेविंग अकाउंट चार्ज, जल्दी देखे डिटेल्स

Bank Account Holders Alert: सेविंग्स अकाउंट प्रो के लिए 10,000 रुपए का AMB अनिवार्य होगा, साथ ही अधिकतम चार्ज 750 रुपए होगा. सेविंग्स वैल्यू और किसान सेविंग्स अकाउंट के लिए 5,000 रुपए के AMB की जरूरत होगी.

Bank Account Holders Alert: यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट के सर्विस चार्जेज में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं, जो 1 मई से लागू होंगे. इन बदलावों के साथ-साथ, दोनों बैंकों ने चुनिंदा अकाउंट प्रकारों को बंद करने का भी ऐलान किया है.

यस बैंक
  • यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक अलग-अलग सेविंग्स अकाउंट प्रकारों में अपने मिनिमम एवरेज बैलेंस (AMB) जरूरतों को रिवाइज करेगा, जो इस प्रकार हैं –
  • सेविंग्स अकाउंट प्रो मैक्स के लिए 50,000 रुपए के AMB की जरूरत होगी, जबकि अधिकतम चार्ज 1,000 रुपए तक सीमित होगा. सेविंग्स अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस सेविंग्स अकाउंट, और यस रेस्पेक्ट सेविंग्स अकाउंट के लिए 25,000 रुपए के AMB की जरूरत होगी, जहां अधिकतम चार्ज 750 रुपए होगा.
  • सेविंग्स अकाउंट प्रो के लिए 10,000 रुपए का AMB अनिवार्य होगा, साथ ही अधिकतम चार्ज 750 रुपए होगा. सेविंग्स वैल्यू और किसान सेविंग्स अकाउंट के लिए 5,000 रुपए के AMB की जरूरत होगी.

इसके अलावा बैंक कई अकाउंट प्रकारों को बंद कर देगा, जिनमें सेविंग्स एक्सक्लूसिव, यस सेविंग्स सेलेक्ट और विशेष कस्टमर सेग्मेंट्स के लिए तैयार किए गए कई अन्य शामिल हैं.

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक भी अपनी कई बैंकिंग सर्विसेज में बदलाव करने जा रहा है. इसमें मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB), कैश ट्रांजेक्शंस चार्जेज, एटीएम इंटरचेंज फीस और बहुत कुछ शामिल हैं.

इस बीच बैंक कई अकाउंट्स को बंद कर देगा, जिसमें एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, प्रिविलेज अकाउंट्स एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट और ऑरा सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं.

आईसीआईसीआई बैंक के नियमित सेविंग्स अकाउंट में होंगे ये बदलाव

  • डेबिट कार्ड की एनुअल फीस: 200 रुपए प्रति साल. (ग्रामीण स्थानों के लिए 99 रुपए प्रति साल).
  • चेक बुक: एक साल में 25 चेक के लिए शून्य और उसके बाद 4 रुपए प्रति चेक.
  • आईएमपीएस: आउटवर्ड ट्रांजेक्शंस: बैंक लेनदेन राशि के आधार पर टायर्ड चार्जेज लगाएगा, जो ट्रांजेक्शन वैल्यू के आधार पर प्रति लेनदेन 2.50 से 15 रुपए तक होगा.
  • कैश ट्रांजेक्शंस चार्जेज: आईसीआईसीआई बैंक थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शंस सहित घरेलू और गैर-घरेलू शाखाओं में लेनदेन के लिए चार्जेज एडजस्ट करेगा.
इसे भी पढ़े-

Exit mobile version