Monday, February 24, 2025
HomeSportsVirat Kohli 51st century : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग...

Virat Kohli 51st century : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर, लगाया 51वां शतक

Virat Kohli Made 3 Big Records Against Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज (23 फरवरी 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रहे. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 111 गेंदों का सामना किया. इस बीच 90.09 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात खूबसूरत चौके निकले. मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां प्राप्त की, जो कुछ इस प्रकार है-

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछा पीछे

विराट कोहली नेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. आज के मुकाबले से पूर्व वह चौथे स्थान पर काबिज थे. मगर अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है. पोंटिंग ने कंगारू टीम की तरफ से शिरकत करते हुए 27483 रन बनाए थे. वहीं कोहली के रनों की संख्या 27503 हो गई है. उनसे आगे अब केवल कुमार संगाकारा (28016) और सचिन तेंदुलकर (34357) हैं.

  • 34357 रन – सचिन तेंदुलकर – भारत
  • 28016 रन – कुमार संगाकारा – श्रीलंका
  • 27503 रन – विराट कोहली – भारत
  • 27483 रन – रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि देश के ही पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 359 मैच की 350 पारियों में 14000 के आंकड़े को छुआ था. मगर आज कोहली ने अपनी पारी का 15वां रन पूरा करते हुए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 14000 के आंकड़े को उन्होंने 299 मैच की 287 पारियों में हासिल किया है.

  • 299 मैच – 287 पारी – विराट कोहली (भारत)
  • 359 मैच – 350 पारी – सचिन तेंदुलकर (भारत)
  • 402 मैच – 378 पारी – कुमार संगकारा (श्रीलंका)

विराट कोहली ने जड़ा वनडे का 51वां शतक

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आज 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जो उनके वनडे करियर का 51वां शतक है. कोहली के बाद वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं.

  • 51 शतक – विराट कोहली – भारत
  • 49 शतक – सचिन तेंदुलकर – भारत
  • 32 शतक – रोहित शर्मा – भारत
  • 30 शतक – रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया
  • 28 शतक – सनथ जयसूर्या – श्रीलंका

और पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments