Virat Kohli ODI Cricket Runs: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला गया । इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। जब पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए इस मैच में कोहली ने एक खास कमाल कर दिया है।
कोहली ने सचिन तेंदुलकर को किया पीछे
विराट कोहली ने मैच में 15 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं और इतिहास रच दिया है। वह ODI क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ 287 पारियों में ही करके दिखाया है।
India beats Pakistan, yet again, and Virat Kohli scores a Century, yet again!
What a win! A truly unforgettable moment for Indian cricket. 💙🇮🇳#INDvsPAK #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Wr09vbUixY
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) February 23, 2025
कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 14000 रन 350 पारियों में पूरे किए थे। सचिन ने अपने ये रन साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर पूरे किए थे।
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज:
Well done, Team INDIA! 🇮🇳
The spectacular Men in Blue have once again made our country proud! Their sheer grit and determination were on full display, reminding us why they are true champions.
Virat Kohli’s phenomenal century showcased his brilliance and remarkable focus,… pic.twitter.com/2cWnpDHVa6
— Atishi (@AtishiAAP) February 23, 2025
- विराट कोहली- 287 पारियां
- सचिन तेंदुलकर- 350 पारियां
- कुमार संगकारा- 378 पारियां
- ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली 14000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उसने पहले भारत के सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और श्रीलंका (14234 रन) के कुमार संगकारा ऐसा कर चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में 50 शतक
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 299 वनडे मैचों में कुल 14007 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 50 शतक और 73 अर्धशतक निकले हैं। वह टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट और 125 T20I मैच भी खेल चुके हैं। वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
और पढ़ें –
- Gill Out viral video : बीच मैच में गिल को आउट करने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने की शर्मनाक हरकत
- लांच से पहले iPhone 17 सीरीज की डिटेल्स लीक, फास्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स