Home Sports 2027 तक विराट कोहली ने 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का...

2027 तक विराट कोहली ने 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बनाया मास्टर प्लान, जानिए

0
2027 तक विराट कोहली ने 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बनाया मास्टर प्लान, जानिए

Virat Kohli: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं. क्रिकेट के जानकार अक्सर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

विराट तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल 80 शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा था. विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक, टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

साल 2027 तक हर साल लगानी होगी इतनी सेंचुरी

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं. विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 21 शतक दूर हैं. विराट कोहली अभी 35 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी उनका ये सपना पूरा हो पाएगा. विराट कोहली को साल 2027 तक हर साल कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली अगर ये टास्क पूरा कर पाते हैं, तभी वह सचिन तेंदुलकर के शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे.

महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल

विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली अपने 16 साल लंबे करियर में अभी तक कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 113 टेस्ट मैचों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अभी तक 292 मैचों में 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 4188 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. अब विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही क्रिकेट खेलेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 54 शतक

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 53 शतक

9. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 49 शतक

10. रोहित शर्मा (भारत) – 48 शतक

विराट कोहली को मिली 2027 वर्ल्ड कप खेलने की हरी झंडी

टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने साफ किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर चाहे तो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल करना चाहेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप. मुझे लगता है कि उन दोनों खिलाड़ियों में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और ऑस्ट्रेलिया (2024-25 टेस्ट सीरीज) के बड़े दौरे के साथ, जाहिर है कि वे पूरी तरह से मोटिवेटेड रहेंगे. फिर उम्मीद है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी फिटनेस बनाए रख पाएंगे.’

इसे भी पढ़ें-

Exit mobile version