Virat Kohli KL Rahul: दिल्ली में बोला विराट कोहली का बल्ला, कोहली ने केएल राहुल को दिखाया आईना। आईपीएल 2025 में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में क्रुणाल पांड्या का मैजिक देखने को मिला, जिन्होंने बल्ले से बड़ा धमाका करते हुए अपनी टीम को छह विकेट से शानदार जीत दिलाई। टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी अहम रोल रहा।
उन्होंने मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल को उन्हीं के अंदाज में बेहतरीन जवाब दिया, जिन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली को जिताने के बाद मशहूर “कंतारा सेलिब्रेशन’ किया था।
कोहली ने केएल राहुल को दिखाया आईना, देखें वीडियो
https://x.com/i/status/1916562143086010861
यह पूरा मामला राहुल के जश्न से शुरू हुआ, जिन्होंने अप्रैल में बेंगलुरु में दिल्ली को जीत दिलाते हुए 93 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद उन्होंने चिन्नास्वामी को अपना क्षेत्र घोषित कर दिया था। रविवार को कोहली ने आरसीबी द्वारा मेजबान टीम को 6 विकेट से हराने के बाद इसी तरह मजाकिया अंदाज में जश्न मनाया। विराट ने ऐसा करने के बाद तुरंत ही राहुल को गले लगा लिया, जिससे कंफर्म हो गया कि वह वास्तव में मजाक कर रहे थे।
विराट कोहली ने जड़ी सीजन की छठी फिफ्टी
रविवार को कोहली ने आईपीएल 2025 में अपनी छठी फिफ्टी जड़ी। अब वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उनके नाम 434 रन हैं। विराट 51 रन बनाकर आरसीबी की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, जिसके दम पर आरसीबी ने दिल्ली से मिले टारगेट को सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अब पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची RCB
आरसीबी के अब 14 पॉइंट्स हो गए हैं और वह इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक खेले गए 10 मैच में 7 मैच जीते हैं जबकि 3 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है। टीम को अगले मैच में तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।
Read Also:
- “YouTube चलाने वालों पहले ये देखो”, मिलेगा इस तरह का नया इंटरफ़ेस
- PBKS vs KKR live : पंजाब किंग्स और कोलकाता में कौन जीतेगा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड
- Kavya Maran new viral video : काव्या मारन की खुशी गम में बदली, वजह जानकर चौंके फैंस