Player Auction Date : “हो गया फिक्स” इस डेट से शुरू होगा महिला IPL ऑक्शन आपको बता दें वूमन प्रेमियर लीग यानी महिलाओं के आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा।
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने की है।महिला प्रीमियर लीग नीलामी (WPL 2023) मुंबई में होगी, जिसमें महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश देखे को मिलेगी। नीलामी का आयोजन मुंबई के एक आलीशान होटल में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – IND vs NZ : सूर्यकुमार यादव के कैच के दीवाने हुए हार्दिक पांडया, वीडियो देख आपको भी हो जायेगा यकीन, देखें वीडियो
पहले 6 फरवरी को होनी थी महिला प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी
इससे पहले बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल ऑक्शन के लिए 6 फरवरी चुनी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ा। BCCI ने महिला आईपीएल की पांचों फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के लिए तैयार होने के लिए 1 महीने का वक्त दिया था।
टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट
जानकारी के अनुसार, महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट आया है। यह महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी डील है। इस नीलामी में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी इन्हें आधिकारिक रूप से सूचित नहीं किया गया है।
WPL: Auction likely to be held in February second week
Read @ANI Story | https://t.co/JwC3gtnpiT#WPL #BCCI #WPLAuction #WomenPremierLeague #WomensIPL pic.twitter.com/dOXytELlVv
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
4 मार्च से शुरू हो सकता है बीपीएल
बताया जा रहा है कि वूमन प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जो 24 मार्च तक चलेगा। WPL के पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं। ये मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS Test Match: टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, कहर मचाने वाला खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर