Friday, April 19, 2024
HomeHealthWeak Eyesight : आंखों से दिखता है धुंधला, तो शरीर में है...

Weak Eyesight : आंखों से दिखता है धुंधला, तो शरीर में है इन 4 Vitamins की कमी

Vitamins For Eyes: आंख हमारे शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा है, इसके बिना हमारी जिंदगी में अंधेरा छा जाता है. अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई है तो समझ जाएं कि बॉडी में कुछ अहम विटामिंस की कमी हो चुकी है.

इसे भी पढ़े – iPhone 15: Apple ने शुरू की iPhone 15 की तैयारी! ये होंगे मॉडल और फीचर्स

Vitamin Deficiency Leads To Low Vision: कई बार लोग ये महसूस करते हैं कि वो नॉर्मल विजन से कम देख पा रहे हैं या रात में उन्हें देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसका मतलब ये हुआ कि उनकी आंखों की रोशनी कमजोर पड़ गई है. अगर बुढापे में किसी को ऐसा हुआ है तो ये बढ़ती उम्र की निशानी हो सकती है, लेकिन यंग या मिडिल एज पीपल को ऐसी दिक्कतें आ रही हैं तो इसका मतलब ये है कि उनके शरीर में कुछ अहम न्यूट्रिएंट्स की कमी हो चुकी है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि आमतौर पर 3 विटामिंस की कमी के कारण आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है.

इसे भी पढ़े – 5G Smartphone: भारत में धूम मचाने आया गया है सबसे सस्ता 5G Smartphone बेहतरीन फीचर्स के साथ

1. विटामिन ए (Vitamin A)

हमारे शरीर में विटामिन ए की काफी अहमियत है इसे आंखों की बाहरी परत को सुरक्षा मिलती है अगर शरीर में इस पोषक तत्व की कमी हो जाए तो रतौंधी (Night Blindness) हो जाती है. ऐसे हालात में रात के वक्त कुछ भी ठीक से नजर नहीं आता. इसके लिए आफ हरी पत्तेदार सब्जियां, शकरकंद, पपीता, गाजर और कद्दू खा सकते हैं.

2. विटामिन बी (Vitamin B)

अगर आप चाहते हैं कि आपकी नजर कभी कमजोर न पड़े तो ऐसे फूड्स खाएं जिनमें विटामिन बी6, विटामिन बी9 और विटामिन बी12 की कोई कमी न हो. इसके लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, दाल, बींस, मीट, सीड्स और मिल्क प्रोडक्ट्स का सेवन करें.

इसे भी पढ़े – Face Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक

3. विटामिन सी (Vitamin C)

आंखो की रोशनी बेहतर करने के लिए विटामिन सी को भी एक कारगर न्यूट्रिएंट माना जाता है, इससे आई साइट बेहतर होती है और धुंधला नजर आने की शिकायत दूर हो जाती है. इस पोषक तत्व को पाने के लिए आप संतरा, नींबू, आंवला, मौसम्बी, अमरूद, ब्रोकली, केल और काली मिर्च का सेवन बढ़ा दें.

4. विटामिन ई (Vitamin E)

विटामिन ई हमारी बॉडी में एंटीऑक्सीडेंट्स के तौर पर काम करता है जो फ्री रेडिकल्स के खतरे से हमारी रक्षा करता है. इसे हासिल करने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जी, साल्मन मछली, नट्स और एवोकैडो का सेवन करें.

इसे भी पढ़े – Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया रिकार्ड्स का अंबार , और बताया दिया अब ‘कोई नहीं है टक्कर में’

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments