Weather Update Today : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम धीरे धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. नवंबर की शुरुआत के बाद भी लोग अभी तक कुछ राज्यों में ठंड का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में 10 नवंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है. उधर राजस्थान का मौसम अजब-गजब रंग दिखा रहा है. हालांकि वहां भी महसूस होने लायक सर्दी शुरू हो गई है. इससे इतर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पहले की तरह आज भी चरम पर है. वीकेंड पर शनिवार सुबह 6 बजे आनंद विहार का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ. इसके अलावा दिल्ली के कई सेंटर्स में AQI 350 से 400 के बीच रहा. कुछ जगह तो ये 400 के पार पहुंच गया.
आज का मौसम 9 November, 2024: दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वीकेंड पर आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक आज सुबह से कुछ इलाकों में पहले से कहीं ज्यादा ठंडक महसूस की गई. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में जल्द ही बर्फबारी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडक लेकर के मैदानी भागों में पहुंचने वाली हैं इसके साथ ही तो मैदानी हिस्सों में भी तापमान में गिरावट का दौर तेज हो जाएगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में भी स्वेटर वाली ठंड दस्तक देगी. देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक बारिश के आसार हैं.
Rainfall Warning : 10th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 10th नवंबर2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma pic.twitter.com/qWyCFOez4s— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 8, 2024
RajasthanWeather Update: राजस्थान के मौसम का हाल
- हालांकि राजस्थान में दिन अब भी गर्म हैं वहीं रेतीले धोरों वाले बाड़मेर की रातें ठंडी होने लगी हैं. दिन में तो लगभग पूरा राजस्थान ही तपता है. कई शहर में पारा सर्दी में भी गर्मी का अहसास कराता है. हॉट जिले की बात करें तो सबसे गर्म जिलों में शामिल है बाड़मेर.
- जहां दिन में तापमान रहता है 40 से 41 डिग्री के आसपास और रात के तापमान में 20 डिग्री की गिरावट आ जाती है. इस गर्म-सर्द के चक्कर में लोग बीमार हो रहे हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारों की कतारें बढ़ने लगी हैं. सर्दी-जुखाम और वायरल फीवर का असर बच्चों में भी देखा जा रहा है.
- वहीं बिहार, झारखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में ठंड बढ़ रही है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है. ऐसे में सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में कमी आ गई है.
- IMD के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में बिहार और यूपी के कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. इसके कारण ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है. 21 नवंबर के बाद से सर्दी में तेजी से इजाफा होगा.
- प्रमुख शहरों में हवा के हाल की बात करें तो सुबह 7 बजे अहमदाबाद में 140, बेंगलुरू में63, चेन्नईमें 46, दिल्लीमें 360, लखनऊमें 188, पुणे में134, हैदराबादमें 107, जयपुर में232, मुंबई में144 रहा.
Read Also:
- Sanju Samson Century : संजू सैमसन ने डरबन में लगाया विस्फोटक शतक, साउथ अफ्रीका पस्त
- iPhone 15 की कीमत हुई लगभग आधी, जल्दी करें ऑर्डर
- iPhone 18 में क्या मिलेगा खास, आ गया अपडेट